708Km रेंज के साथ KIA ने भारत में लांच की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, जानिए EMI प्लान

किआ EV6

किआ मोटर एक जानी मानी लीडिंग कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स वाली कार के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को यु बढ़ता देख किआ ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार को भारत में लांच कर दिया था। इस कार का नाम किआ EV6 है।

यह कार थ्रिलिंग ड्राइविंग का अनुभव करते हुए, एक स्पेसियस और आरामदायक केबिन के साथ आती है। इस कार में आपको अनेको मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। किआ की EV6 को इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म पे बनाई है। यह वही प्लेटफार्म है, जो की हुंडई Ioniq 5 में भी देखने को मिल जाता है। यह कार भारत के अंदर आपको दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ EV6
किआ EV6

किआ EV6 में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के इलेक्ट्रिक नेचर को दर्शाता है। इस कार के फ्रंट में आपको अनोखे LED हेडलैंप क्लस्टर अडाप्टिव ड्राइविंग बीम के साथ देखने को मिल जाते है, जो की ऑटोमेटिकली एडजस्ट होके सामने से आरही कार की रौशनी को हटाते है। इस कार में आपको डिजिटल टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की चार्जिंग पोर्ट को छुपाती है। इस कार में आपको कूप जैसी रूफ लाइन भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ EV6
किआ EV6

किआ EV6 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 77.4 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस कार में 708 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम दे देती है। इस कार में आपको AC और DC फ़ास्ट चार्जिंग दोनों का ही विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार को आप मत्र 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर सकते है। इस कार में आपको दो प्रकार के वैरिएंट देखने को मिल जाते है : GT लाइन (RWD) और GT लाइन (AWD)। जहा पे इस कार में आपको RWD में 223 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के GT AWD में आपको 320.5 bhp की पावर और 605 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरमान
बैटरी क्षमता77.4 kWh
रेंज708 km
चार्जिंग विकल्पAC और DC फ़ास्ट चार्जिंग
चार्जिंग समय10% से 80% तक मात्र 18 मिनट
वैरिएंट्सGT लाइन (RWD) और GT लाइन (AWD)
RWD पावर और टार्क223 bhp, 350 Nm
AWD पावर और टार्क320.5 bhp, 605 Nm

किफायती कीमत

किआ मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती दाम पे आती आई है। इस बार भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। किआ की EV6 भारत के अंदर मत्र ₹60.95 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत से शुरू हो जाती है, और इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹65.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह कार भारत के अंदर MG ZS EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से मुकाबला करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसEMI डाउनपेमेंट
GT लाइन (RWD)₹ 60.95 लाख₹ 1.18 लाख प्रति 60 महीने₹ 12.19 लाख
GT लाइन (AWD)₹ 65.95 लाख₹ 1.28 लाख प्रति 60 महीने₹ 13.19 लाख

यह भी देखिए: सबसे बड़ा मौका ! Tata Nexon EV का बेस मॉडल मिलेगा इतनी कम कीमत पर, मिलेगी 465Km रेंज

Leave a Comment