भारत में जल्द लांच होंगी 2 नई हाई परफॉरमेंस गाड़ियां – Hyundai व Tata

जल्द ही लांच होंगी ये दो नई कार

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट आने वाले समय में जल्द ही दो नई कार का स्वागत करने वाला है। भारत के अंदर आने वाले कुछ महीनो में जल्द ही हुंडई और टाटा जैसी दो नामचीन और बड़ी कम्पनिया, अपनी नई गाड़ियों को लांच करेगी। यह दोनों ही आने वाली गाड़िया परफॉरमेंस ओरिएंटेड होंगी। इन दोनों गाड़ियों का नाम हुंडई क्रेटा N लाइन और टाटा altroz रेसर होगा। आइये जानते है की क्यों होंगी यह दोनों ही गाड़िया इतनी खास।

1. हुंडई क्रेटा N लाइन

हुंडई क्रेटा N लाइन
हुंडई क्रेटा N लाइन

हुंडई क्रेटा N लाइन असल में एक स्पोर्टी अवतार होगी हाल ही में लांच हुई फेसलिफ्टेड क्रेटा कार का। क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली SUVs में से एक है। क्रेटा N लाइन में आपको कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को और भी ज्यादा एग्रेसिव और डायनामिक लुक देते है। इस कार में आपको नया ग्रे रंग का विकल्प भी देखने को मिल जायेगा ,जो की सिग्नेचर थंडर ब्लू शेड के साथ आएगा।

क्रेटा N लाइन में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 158 bhp की पावर और 253 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको छे स्पीड का मैन्युअल और सात स्पीड का DCT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा। क्रेटा N लाइन में आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको लेवल 2 ADAS सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा।

2. टाटा altroz रेसर

टाटा altroz रेसर
टाटा altroz रेसर

टाटा altroz रेसर एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड वैरिएंट है टाटा altroz का, जो की एक प्रीमियम हैचबैक कार है। यह कार 5 स्टार ग्लोबल N cap सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। टाटा altroz रेसर को पहेली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। इस कार को अभी हाल ही में फिरसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में कुछ नए अपडेटस के साथ शोकेस किया था। टाटा की इस कार में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको लाल और काले रंग का एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

यह डिज़ाइन ड्यूल वाइट रेसिंग स्ट्रिप के साथ आता है। इस कार में आपको एयरोडायनामिक एनहांसमेंट भी देखने को मिल जाते है, जैसे की प्रोमिनेन्ट रूफ स्पोइलर, रियर डिफ्यूजर और फ्रंट स्प्लिटर। इस कार के इंटीरियर में आपको ग्रेनाइट ब्लैक थीम लाल रंग के एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।

यह भी देखिए: Maruti की सबसे प्रीमियम 7-सीटर गाडी पर मिलेगी भारी छूट, जानिए नई कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment