Royal Enfield भारत में लांच करेगा अपनी 2 सबसे पावरफुल बाइक

Royal Enfield की नई आने वाली मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी आइकोनिक भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी का एक बहुत ही बड़ा और लॉयल फैन बेस है। यह कंपनी भारत के अंदर अब अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का सोच रही है। यह कंपनी अब भारत के अंदर अपनी नई 650 cc की मोटरसाइकिलो को भारत में लांच करने वाली है।

1. Royal Enfield क्लासिक 650

क्लासिक 650
Royal Enfield क्लासिक 650

क्लासिक 650 असला में रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेल्लिंग क्लासिक 350 का ही एक बड़ा वर्शन होगी। क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है। नई क्लासिक 650 में भी आपको वही रेट्रो चार्म और डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जैसा की आपको क्लासिक 350 में देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको सुपर मेटेओर 650 और शॉटगन 650 वाले ही डबल क्रैडल फ्रैंड, कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क और वायर स्पोक व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

इस बाइक में आपको 648 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस बाइक में 7150 rpm पे 47.4 bhp की पावर और 5250 rpm पे 52.4 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस बाइक में आपको ड्यूल चॅनेल ABS सिस्टम भी दिया गया है।

2. Royal Enfield स्क्रैम 650

स्क्रैम 650
Royal Enfield स्क्रैम 650

स्क्रैम 650 असल में इंटरसेप्टर 650 का ही एक स्क्रेम्ब्लेर अवतार है। इंटरसेप्टर 650 एक मॉडर्न क्लासिक रोडस्टर है। स्क्रैम 650 में आपको रुग्गड़ और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 वाला ही मैन फ्रेम देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको लम्बे ट्रेवल वाले डाउन फोर्क, 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर व्हील, क्नॉब्बय टायर, सिंगल साइडेड एग्जॉस्ट और मिनिमल टेल सेक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

स्क्रैम 650 में आपको 648 cc का parallel ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन वही इंजन है ,जो की आपको रॉयल एनफील्ड की अन्य 650 cc वाली मोटरसाइकिल में देखने को मिल जाता है। हलाकि इस बाइक में आपको कुछ बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक की पावर व् टॉर्क डिलीवरी को और भी ज्यादा बढ़िया बना देते है। इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS भी देखने को मिलने वाला है।

यह भी देखिए: 500Km रेंज के साथ Kia लांच करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, Nexon EV को देगी कड़ी टक्कर

Leave a Comment