TVS की सबसे पावरफुल बाइक अब मिलेगी इतनी कम कीमत व EMI पर

TVS मोटर की रेडर मोटरसाइकिल

TVS मोटर कंपनी एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में TVS ग्रुप का ही एक हिस्सा है। इस TVS ग्रुप की शुरुवात 1911 में TV sundaram iyengar ने की थी। TVS मोटर कंपनी की बात की जाये, तो इसकी इस्थापना 1978 में की गई थी और यह कंपनी भारत की पहेली कंपनी थी, जिसने की अपना खुद का इंडिजेनस टू व्हीलर मार्किट में लांच किया था। आज के समय की बात की जाये, तो TVS कंपनी 60 से भी ज्यादा देशो में अपना व्यपार करती है।

यह कंपनी मोपेड, स्कूटर, मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती है। भारत के अंदर इस वक्त TVS मोटर की एक मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस बाइक का नाम TVS रेडर है। यह बाइक एक 125 cc की स्टाइलिश लुक और मॉडर्न फीचर्स वाली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको अच्छी परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी देखने को मिल जाती है। अगर आप भी आपके लिए एक नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए TVS रेडर एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS रेडर
TVS रेडर

TVS रेडर असल में अनोखे और डायनामिक लुक के साथ आती है। इस बाइक में आपको शार्प और एग्रेसिव फ्रंट देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्लीक LED हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्पिल्ट सीट और स्पोर्टी टेल सेक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह बाइक ड्यूल टोन कलर स्कीम में देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको आकर्षक ग्राफ़िक देखने को मिल जाता है। यह बाइक भारत के अंदर चार वैरिएंट और 11 रंगो की स्कीम में आती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS रेडर
TVS रेडर

TVS रेडर एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 125 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 11.2 bhp की पावर पैदा करके देता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 11.2 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक BS6 कॉम्पलिएंट इंजन के साथ आती है । इस बाइक के इंजन में आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह बाइक 56.7kmpl की बढ़िया माइलेज दे जाती है।

पैरामीटरविवरण
नामTVS रेडर
प्रकारमोटरसाइकिल
इंजन125 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर11.2 bhp
पीक टार्क11.2 Nm
इंजन प्रकारBS6 कॉम्पलायंट, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम
माइलेज56.7 kmpl

किफायती कीमत

TVS रेडर एक स्टाइलिश और स्मार्ट मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको थ्रिलिंग और मजेदार राइडिंग अनुभव देखने को मिल जाता है। राइडर में आपको पावरफुल और एफ्फिसिएंट इंजन दिया गया। इस बाइक की कीमत को TVS ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव रखा है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,219रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,02,770 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

प्रकारएक्स शोरूम मूल्यडाउनपेमेंटEMI
सिंगल सीट₹ 95,219₹ 19,044₹ 3,162
स्प्लिट सीट₹ 96,219₹ 19,244₹ 3,192
सुपरस्क्वाड एडिशन₹ 98,919₹ 19,784₹ 3,280
SX₹ 1,02,770₹ 20,314₹ 3,365

यह भी देखिए: Royal Enfield भारत में लांच करेगा अपनी 2 सबसे पावरफुल बाइक

Leave a Comment