500Km रेंज के साथ Kia लांच करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, Nexon EV को देगी कड़ी टक्कर

किआ की नई EV3

किआ की नई EV3किआ एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह एक कोरियाई कंपनी है, जिसकी शुरुवात 1944 में की गई थी। यह कंपनी असल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी व्हीकल मॉफक्टुरेर हुंडई मोटर ग्रुप का ही एक सब्सिडरी है। किआ को दुनिया भर में उसकी हाई क्वालिटी और इनोवेटिव फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। किआ शुरू से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलपमेंट में बहुत ही ज्यादा ध्यान दे रही है।

भविष्य में किआ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में एक ग्लोबल लीडर बनना चाहती है। यह कंपनी ने अपनी इसी सोच के चलते एक नई EV प्लेटफार्म को मार्किट में लांच किया है। इस प्लेटफार्म का नाम E GMP है। आपने इस लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए किआ जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV KIA EV3 को जल्द ही भारत में लांच करेगी। इस कार में आपको कमाल की परफॉरमेंस, मॉडर्न डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ EV3
किआ EV3

EV3 असल में किआ EV लाइनअप में अब नई आने वाली गाडी है। इस कार को किआ जल्द ही 2024 के मध्य तक शोकेस कर देगी । किआ की EV3 एक कॉम्पैक्ट SUV होने वाली है, जो की MG ZS EV के आकर जितनी होगी। यह कार में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको इंटीग्रेटेड स्लिम LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ EV3
किआ EV3

किआ EV3 में आपको हाई लेवल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार को किआ E GMP प्लेटफार्म पे बनाएगी। इस कार में आपको 800 वाल्ट का इलेक्ट्रिक आर्चटिटेक्टर देखने को मिल जायेगा। यह कार असल में सिंगल मोटर और ड्यूल मोटर के दो वर्शन में आएगी। इस कार के सिंगल मोटर वर्शन में आपको 210 hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही अगर इस कार के ड्यूल मोटर वर्शन की बात की जाये तो वह आपको 302 Hp की पावर और 605 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरसिंगल मोटर वर्शनड्यूल मोटर वर्शन
पावर (HP)210302
पीक टार्क (Nm)350605

किफायती कीमत

किआ कंपनी भारत के अंदर शुरू ही अपनी सभी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। किआ की यह कार की कीमत अभी तक कंपनी दवारा ऑफिशियली बताई नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार को किआ अपनी सभी अन्य गाड़ियों के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे भारत में उतारेगी। किआ की EV3 ग्लोबल मार्किट में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, निसान लीफ और टेस्ला मॉडल 3 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी है।

यह भी देखिए: 250Km रेंज के साथ लांच हुई पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक – जानिए कीमत

Leave a Comment