हुंडई स्टारगेज़र
हुंडई एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी कोरियाई टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) को जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। इस कार का नाम स्टारगेज़र होगा। यह कार भारत के अंदर जल्द ही फेब्रुअरी 2024 तक लांच कर दी जाएगी। यह कार भारत के अंदर किआ करेन्स, मारुती सुजुकी XL6 और टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
आकर्षक डिज़ाइन
हुंडई स्टारगेज़र असल में हुंडई की सतरिअ कांसेप्ट पे आधारित है। इस कार को हुंडई कंपनी ने 2020 में शोकेस किया था। स्टारगेज़र में आपको फ्यूचरिस्टिक और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है इसके अलावा इस कार में आपको लम्बी LED लाइट बार भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्टार आकर के एलाय व्हेल भी दिए गए है।
स्टारगेज़र में आपको स्पेसियसा और प्रीमियम केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के विकल्प के साथ आता है। इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, रूफ माउंटेड एयरक्यों वेंट, आतियादी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
दमदार इंजन
हुंडई स्टारगेज़र में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 120 PS पावर और 150 nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको तीन ड्राइविंग मोड : इको, नोर्मा और स्पोर्ट देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 55 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है। ऐसा बताया जा रहा है की इस कार में आपको 18 kmph की माइलेज देखने को मिल जाएगी।
पैरामीटर | मान |
---|---|
इंजन | 1.5 लीटर पेट्रोल |
पावर | 120 PS |
पीक टार्क | 150 Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल और CVT |
ड्राइविंग मोड | इको, नोर्मा, स्पोर्ट |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 55 लीटर |
माइलेज | 18 kmph |
क्या होगी कीमत
हुंडई स्टारगेज़र एक प्रोमिसिंग MUV है, इस कार में आपको स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको स्पेसियस और प्रीमियम केबिन पावरफुल और एफ्फिसिएंट इंजन के साथ देखने को मिल जाता है। यह कार एक वर्सटाइल और आरामदायक फॅमिली व्हीकल के रूप में सामने आती है। इस कार को हुंडई जल्द ही भारत के अंदर फेब्रुअरी 2024 तक लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके ऐसा माना जा रहा है की यह कार भारत के अंदर मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखिए: 120km रेंज के साथ Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लांच, जानिए कीमत