120km रेंज के साथ Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लांच, जानिए कीमत

सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक

सुजुकी भारत की लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी लोकप्रिय टू व्हीलर मॉडल जैसे, एक्सेस 125, गिग्सेर और हायाबुसा के कारण बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में भी उतरने वाली है। यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बर्गमन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक को लांच करने वाली है। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी, जो की बुरगम स्ट्रीट 125 का ही एक इलेक्ट्रिक वर्शन होगी।

डिज़ाइन और फीचर्स

सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक
सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक

सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जैसा की आपको बर्गमन स्ट्रीट 125 में दिया गया है। इस स्कूटर में आपको वाइट और ब्लू रंग का ड्यूल टोन रंग देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को मॉडर्न और इको फ्रेंडली अपील देता है। इस स्कूटर में आपको बुलबॉस फ्रंट देखने को मिल जाता है, जहा पे इस स्कूटर में आपको फुल LED हेडलैंप, शार्ट वाईसोर और बड़ी विंडस्क्रीन जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

इस स्कूटर में आपको ब्लू हाईलाइट और सुजुकी के लोगो के साथ साइड पैनल देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर के रियर सेक्शन में आपको LED टेल लैंप और स्पेसियस पिल्लिओन सीट देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको बड़ा और आरामदायक फुटबोर्ड भी दिया जायेगा। इस स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चारीगिंग पोर्ट, ग्लोव बॉक्स और 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

परफॉरमेंस और रेंज

सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक
सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक

सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक में आपको 4.0kW की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस स्कूटर में 5.4PS की पावर पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको कितनी कैपेसिटी की बैटरी दी जाएगी और टार्क आउटपुट क्या होगा इसको लेके कोई भी जानकारी कंपनी दवारा नहीं बताई गई है। इस स्कूटर में आपको 80 kmph की टॉप पसीद और 80km-120Km की रेंज सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग का फीचर भी देखने को मिल जायेगा।

पैरामीटरमान
इंजन4.0kW इलेक्ट्रिक मोटर
पावर5.4PS
बैटरी क्षमताजानकारी नहीं उपलब्ध
टॉर्क आउटपुटजानकारी नहीं उपलब्ध
टॉप स्पीड80 kmph
रेंज80-120km (सिंगल चार्ज)
चार्जिंग फीचर्सफास्ट चार्जिंग, बैटरी स्वैपिंग

क्या होगी कीमत

सुज़ूकी बर्गमन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक भारत के अंदर जल्द ही लांच होने वाली है। इस स्कूटर को लेके यह अनुमान लगया जा रहा है की इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.1 लाख रुपए एक्स शोरूम के आस पास हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर FAME 2 सब्सिडी के लिए भी लागु हो सकती है, जिसके कारण इस स्कूटर की कीमत आपको और भी काम होती देखने को मिल सकती है। इस स्कूटर को फेब्रुअरी 2024 तक भारत के अंदर लांच कर दिया जायेगा।

यह भी देखिए: 420km रेंज के साथ Hyundai भारत में लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक गाडी

Leave a Comment