मात्र ₹2500 की EMI पर मिलेगा TVS का पावरफुल 110cc स्कूटर

TVS Zest स्कूटर

TVS Zest एक स्कूटर है जिसे की उन औरतो के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो की अपने लिए एक स्टाइलिश, आरामदायक और पावरफुल राइड देने वाली स्कूटर की तलाश कर रही है। TVS Zest असल में TVS के स्कूटी सीरीज का ही एक हिस्सा है। Zest को TVS ने भारत के अंदर पहेली बार 2014 में लांच किया था, तबसे लेके अभी तक इस स्कूटर में कई सारे बदलव किये गए है। अब इस स्कूटर का जो वैरिएंट भारत के अंदर आता है, वो BS6 कॉम्पलिएंट है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS Zest
TVS Zest स्कूटर

TVS Zest में आपको स्लीक और ट्रेंडी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको TVS की अन्य स्कूटरों के तरह स्टीपली रकेड एप्रन, बड़े हेडलैंप और वर्टिकली स्टैक्ड टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको ड्यूल टोन सीट, टेक्सचरड फ्लोर बोर्ड, LED टेल लैंप, 3D प्रीमियम लोगो और silveroak इंटीरियर पैनल देखने को मिल जाते है, जो की इस सस्क्यूटर को प्रीमियम और क्लासी लुक देते है। इस स्कूटर में आपको 19 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है, जो की अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 103 Kg का करीब वजन भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS Zest Scooter
TVS Zest स्कूटर

TVS Zest एक पावरफुल स्कूटर है, इस स्कूटर में आपको 109.7 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, स्पार्क इग्निशन इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस स्कूटर में 7500 rpm पे 7.71 bhp की पावर और 5500 rpm पे 8.8 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको CVT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और सीमलेस अक्सेलरेशन का अनुभव करता है। इस स्कूटर में आपको 5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको 48 Kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की है और यह स्कूटर मत्र 11 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को भी पर कर जाती ही।

पैरामीटरविवरण
इंजन109.7 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, स्पार्क इग्निशन
पावर7500 rpm पर 7.71 bhp
टार्क5500 rpm पर 8.8 Nm
गियरबॉक्सCVT
फ्यूल टैंक क्षमता5 लीटर
माइलेज48 Kmpl
टॉप स्पीड90 kmph
0 से 60 kmph की रफ़्तार11 सेकंड

किफायती कीमत

TVS कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी टू व्हीलर को सस्ते व् किफ़ायत दाम पे बेचती आरही है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹75,219 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹75,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत अंदर यह स्कूटर 5 साल की वारंटी और 1 साल की रोड साइड असिस्टेंस सेरीवीस देती है। TVS ने अभी हाल ही में अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आराम हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम, दिल्ली)EMI (36 महीने @ 9.7%)डाउनपेमेंट
स्टैंडर्डRs. 75,219Rs. 2,473Rs. 8,596
हिमालयन हाईRs. 75,999Rs. 2,521Rs. 8,746

यह भी देखिए: Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक बनी देश की सबसे किफायती व सस्ती

Leave a Comment