TVS iQube की बैटरी बदलवाने में आता है भारी खर्च, कीमत जान चौंक जायँगे आप

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ट्रेंड दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को उनके साफ़, हारे और इकोनोमिकल पेट्रोल व्हीकल के अल्टरनेटिव होने के कारण ICE इंजन वाली गाड़ियों से ज्यादा पसंद किया जा रहा है। भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक व्हीकल में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बहुत ही ज्यादा है। जिसके चलते कई सारे ऑटोमोबाइल मनुफैचरेरो ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत में लांच किया है। इन्ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक, TVS कंपनी की iQube इलेक्ट्रिक भी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स और कमल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

आकर्षक फीचर्स

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube में आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में मजूद ज्यादातर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से ज्यादा कनविनिएंट बनाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की TVS स्मार्टसोन्नेक्ट फंक्शन के साथ आता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अपने फ़ोन को ब्लूटूथ दवारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जोड़ सकते है, और राइड स्टैट्स, बैटरी रेंज, जो फेंसिंग, नेविगेशन आतियादी फीचर्स का लाभ उठा सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Q पार्क नाम का भी फीचर देखने को मिल जाता है, जिसके मदद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पार्क कर पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS iQube
TVS iQube

TVS मोटर्स की iQube, एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन लिथियम आयन बैटरी से बना एक 2.25 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल जाता है। ऐसी बड़ी बैटरी होने के कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 75 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3000 W की पावर और 140 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph तक जाती है। इसके आलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 117 kg का कर्ब वजन और 770 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत

TVS मोटर्स भारत के अंदर हमेशा ही अपनी टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है, चाहे वो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हो या चाहे ICE इंजन वाली टू व्हीलर। TVS iQube इस कंपनी की पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को TVS ने बहुत ही ज्यादा सस्ते दाम पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,55,603 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,62,296 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इसके अलावा TVS ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान होगया है। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर आप बैटरी बदलवाते हैं तो उसकी रिप्लेसमेंट कॉस्ट आती है करीब ₹72,000 रुपए तक।

डाउन पेमेंट (%)डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)EMI (₹)
1015,5551,39,9984,487
2031,1111,24,4423,988
3046,6661,08,8873,489
4062,22293,3312,990
5077,77777,7762,491

यह भी देखिए: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलने का खर्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Leave a Comment