Yamaha MT 09 बाइक को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Yamaha MT 09 Bike

यामाहा MT 09 एक स्ट्रीट मोटरसाइकिल है, जिसको की उन राइडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो की एजाइल और वर्सटाइल राइड देने वाली मोटरसाइकिल चाहाते है। यामाहा MT 09 असल में यामाहा की MT सीरीज की एक जानी मानी लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को यामाहा ने पहेली बार 2013 में लांच किया था। तबसे लेके आज तक इस मोटरसाइकिल में आपको कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिले है। यामाहा MT 09 भारत के अंदर तीन आकर्षक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड, SP और GT।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा MT 09 मोटरसाइकिल
यामाहा MT 09 मोटरसाइकिल

यामाहा MT 09 में आपको स्लीक और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल के डायनामिक चरित्र और परफॉरमेंस को दर्शाता है। यामाहा MT 09 में आपको सिंगल पोड हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की ट्विन LED डेटाइम रनिंग लाइट, फ्लैट हैंडलबार, मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, अंडर बेल्ली एग्जॉस्ट और स्विंगआर्म माउंटेड लाइसेंस प्लेट होल्डर के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको लाइट वेट और कॉम्पैक्ट चेसी देखने को मिल जाती है, जो की डाई कास्ट एल्युमीनियम से बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको 189 kg का कर्ब वेट भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल की सीट हाइट की बात करे, तो इसमें आपको 820 mm की बढ़िया सीट हाइट भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा MT 09 मोटरसाइकिल
यामाहा MT 09 मोटरसाइकिल

यामाहा MT 09 एक पावरफुल नेकेड स्ट्रीट फाइटर स्टाइल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 890cc का लिक्विड कूल्ड चार स्ट्रोक, DOHC इन लाइन तीन सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 10,000 rpm पे 117.3 bhp की पावर और 7000 rpm पे 93 Nm का टार्क पैदा कर लेती है। इस इंजन में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की क्विक शिफ्ट सिस्टम और असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल के क्विक शिफ्ट सिस्टम के कारण इस गाडी में गियर शिफ्ट कर पाना बहुत ही ज्यादा स्मूथ हो जाता है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 225 Kmph की है, और यह मोटरसाइकिल मत्र 3.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 20 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
बाइक मॉडलयामाहा MT 09
इंजन890cc लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC इनलाइन थ्री सिलिंडर
शक्ति10,000 rpm पर 117.3 bhp
टॉर्क7,000 rpm पर 93 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड क्विक शिफ्ट सिस्टम और असिस्ट स्लिपर क्लच सहित
टॉप स्पीड225 किलोमीटर प्रति घंटा
त्वरण (0-100)3.4 सेकंड
ईंधन टैंक क्षमता14 लीटर
माइलेज20 किलोमीटर प्रति लीटर

किफायती कीमत

यामाहा की मोटरसाइकिल भारत के अंदर शुरू से ही दमदार परफॉरमेंस, स्पोर्टी डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स को किफायती कीमत पी लाने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा किफायती साबित होती है। यामाहा ने अपनी MT 09 के साथ भी ऐसा ही किया है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹11.50 लाख रुपए की कीमत से शुरू हो जाती है, और ₹₹13.50 लाख रुपए की कीमत तक इसके टॉप मॉडल के लिए जाती है। यामाहा ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिनके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा किफायती हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम, दिल्ली)EMI (36 महीने @ 9.7%)डाउनपेमेंट
स्टैंडर्ड₹ 11.50 लाख₹ 34,358₹ 2.30 लाख
एसपी₹ 12.50 लाख₹ 37,388₹ 2.50 लाख
जीटी₹ 13.50 लाख₹ 40,418₹ 2.70 लाख

यह भी देखिए: मात्र ₹2500 की EMI पर मिलेगा TVS का पावरफुल 110cc स्कूटर

Leave a Comment