TVS X है भारत का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS मोटर कंपनी ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले भारत के अंदर अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS X को लांच किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS के तरफ से आने वाली उनकी पहेली परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर थी। TVS X को TVS ने अपनी creon concept स्कूटर से प्रेरित होके बनाया था । TVS Creon concept को TVS ने पहेली बार 2018 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है। TVS X में आपको पावरफुल मोटर, लम्बी रेंज और कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS X
TVS X

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इसके हाई परफॉरमेंस सवभाव को दर्शाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शार्प लाइन, एंगुलर पैनल और LED लाइट देखने को मिल जाती है। TVS X में आपको क्रॉसओवर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की कुछ एलिमेंट स्कूटर के लाता है और कुछ एलिमेंट मोटरसाइकिल के। TVS X में आपको लौ सीट हाइट देखने को मिल जाती है, जो की मत्र 770 mm की है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 20 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS X
TVS X

TVS X एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 11 kw की पीक पावर आउटपुट देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 4.44 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको जो दमदार मोटर देखने को मिल जाती है, वो इसमें 33 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.6 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 105 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पे 140 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

विशेषताविशिष्टता
इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडलTVS X
पीक पावर आउटपुट11 किलोवॉट
बैटरी क्षमता4.44 Kwh लीथियम आयन
पीक टॉर्क33 न्यूटन-मीटर
एक्सेलरेशन (0-40 किमी/घंटा)2.6 सेकंड्स
उच्चतम गति105 kmph
एक चार्ज पर दूरी140 km

किफायती कीमत और EMI प्लान

TVS मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी टू व्हीलर्स को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। TVS ने इस बार अपनी नई TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी भारत में काफी सस्ते दाम पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹2.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा TVS ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI (12 महीने)EMI (24 महीने)EMI (36 महीने)
₹ 24,900₹ 2,24,100₹ 19,238₹ 10,112₹ 7,096
₹ 49,800₹ 1,99,200₹ 17,098₹ 9,009₹ 6,329
₹ 74,700₹ 1,74,300₹ 14,958₹ 7,906₹ 5,562
₹ 99,600₹ 1,49,400₹ 12,818₹ 6,803₹ 4,795
₹ 1,24,500₹ 1,24,500₹ 10,678₹ 5,700₹ 4,028

यह भी देखिए: Okaya ने लांच किया सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment