₹89,999 की कीमत पर मिलेगा OLA का नया स्कूटर

OLA S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर है ब्रांड का एंट्री लेवल व्हीकल

ओला देश का सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिनका बिलकुल नया व एंट्री लेवल व्हीकल है S1X। इस स्कूटर के तीन मॉडल आते हैं 2kW, 3kW व प्लस। ब्रांड ने इस स्कूटर को काफी कम कीमत पर लांच किया जिसके बाद काफी साड़ी कंपनियों को चुनौती मिली। आइये जानते हैं इस स्कूटर के सभी तीन वैरिएंट के बारे में व जानते हैं इनकी कीमतों के बारे में।

परफॉरमेंस व रेंज

OLA S1X
OLA S1X

S1X स्कूटर सीरीज में आपको मिलते हैं तीन मॉडल 2kW, 3kW व प्लस। तीनो स्कूटर में आपको मिलती है 2700W की BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है दो प्रकार की बैटरी एक 2kW लिथियम-आयन, जो की बेस मॉडल में मिलती है और 3kW लिथियम-आयन जो मिड व टॉप Plus मॉडल में दी गई है।

इस मोटर व बैटरी की मदत से बेस मॉडल देता है 85km/h की टॉप स्पीड और 91km की रेंज। इस बजट में इतनी टॉप स्पीड अभी मार्किट में कोई भी स्कूटर नहीं देता। वहीं अगर बात करे इसके मिड व टॉप मॉडल की तो वो निकालते हैं 151km तक की रेंज व 90km/h की टॉप स्पीड। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

OLA S1X सीरीज के तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया परफॉरमेंस देते हैं व इनमे आपको तीन राइडिंग मोड मिल जाते हैं जिनके साथ आप स्कूटर का राइडिंग अनुभव बदल सकते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट व एक नॉमिनल चार्जर का ऑप्शन मिलता है जिनके साथ स्कूटर 5.25 घंटों में पूरा चार्ज हो जाता है। ये एक एडवांस इ-स्कूटर है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए।

आता है प्रीमियम फीचर के साथ

OLA S1X
OLA S1X

OLA S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे प्रीमियम व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है 3.5″ की डिस्प्ले इसके बेस व मिड मॉडल में व 5″ की स्क्रीन टॉप मॉडल प्लस में। इस स्क्रीन में आप स्कूटर के सभी अपडेट ले सकते हैं व S1X प्लस की स्क्रीन के साथ आप अपना मोबाइल भी कनेक्ट कर पाएंगे।

S1X में आपको और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर मिलते हैं जैसे की USB चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, LED लाइट, DRL लाइट, रिमोट अनलॉक, पुश स्टार्ट, बड़ा बूट स्पेस व और भी काफी सारे एडवांस फीचर। ये स्कूटर आपको एक बढ़िया अनुभव देगा इस बजट में व इसमें आपको कोई और ऑप्शन इतनी परफॉरमेंस, रेंज व फीचर के साथ अभी तक नहीं मिलता।

OLA S1X की कीमत व EMI प्लान

OLA S1X
OLA S1X

S1X स्कूटर की रेंज शुरू होती है ₹89,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। ये एक सबसे किफायती कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। अगर बात करें इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगा ₹97,300 रुपए S1X 2kW के लिए, ₹1,07,550 रुपए S1X 3kW के व ₹1,29,200 रुपए इसके टॉप मॉडल S1X प्लस के लिए।

यह भी देखिए: लम्बी रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी केवल ₹2,700 की EMI पर

Leave a Comment