50km/l माइलेज के साथ अब TVS Apache 160 मिलेगी इतनी कम EMI पर

TVS Apache RTR 160 V4

TVS अपाचे RTR 160 V4 भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट्स नेकेड मोटरसाइकिल में से एक है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और स्मार्ट फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में TVS ने अभी हल ही में कुछ नए अपडेट किये है, जिसके चलते यह मोटरसाइकिल पहले से भी ज्यादा आकर्षक और कॉम्पिटिटिव हो गई है। आइये जानते है की क्यों TVS आपके RTR 160 V4 है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS अपाचे RTR 160
TVS अपाचे RTR 160 V4

TVS अपाचे RTR 160 V4 में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन असल में अपाचे सीरीज के रेसिंग DNA से प्रेरित होक बनाया गया है। इस बाइक में आपको अनोखी LED हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक लुक देती है। इस बाइक में आपको फ्लारेद फ्यूल टैंक, एंगुलर इंजन काव्ल, सिंगल पीेछे सीट, स्प्लिट स्टाइल ग्रैब रेल, साइड स्लुंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

TVS अपाचे RTR 160 V4 में आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक के राइडिंग अनुभव को और भी ज्यादा बड़ा देते है। इस बाइक में आपको स्मार्टसोन्नेक्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको वौइस् अस्सिट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है, जो की नेविगेशन, कॉल, SMS अलर्ट, फ्यूल वार्निंग, क्रैश अलर्ट जैस कई अन्य जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS अपाचे RTR 160
TVS अपाचे RTR 160 V4

TVS अपाचे RTR 160 V4 में आपको 164.9 cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 19.2 bhp की पावर और 19.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। साथ ही इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको  0.095 का पावर टू वेट रेश्यो देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है। इस बाइक के अंदर आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक और 45 Kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
इंजन164.9 cc सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड
पावर19.2 bhp
पीक टार्क19.2 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
पावर टू वेट रेश्यो 0.095
ABS सिस्टमड्यूल चैनल
फ्यूल टैंक12 लीटर
माइलेज45 Kmpl

किफायती कीमत

TVS अपाचे RTR 160 V4 को TVS ने अपनी बाकि सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.24 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल स्पोर्टी परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन का शानदार कॉम्बिनेशन लेके आती है। यह मोटरसाइकिल भारत में शहर की सड़को पे और हाईवे दोनों पे ही चलाने के लिए बढ़िए है।

वेरिएंटकीमत (ऑन-रोड दिल्ली) डाउन पेमेंटऋण राशिEMI (36 महीने)
फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम₹1.45 लाख₹7,250₹1.37 लाख₹4,954
फ्रंट और रियर डिस्क₹1.48 लाख₹7,400₹1.40 लाख₹5,063
फ्रंट और रियर डिस्क विथ स्मार्टक्सनेक्ट₹1.52 लाख₹7,600₹1.44 लाख₹5,220
स्पेशल एडीशन₹1.54 लाख₹7,700₹1.46 लाख₹5,279
ड्यूअल चैनल एबीएस₹1.60 लाख₹8,000₹1.52 लाख₹5,486
आरटीआर 165 आरपी₹1.68 लाख₹8,400₹1.59 लाख₹5,752

यह भी देखिए: Bajaj Platina 110 की कीमतों में भारी गिरावट, अब मिलेगी बिलकुल आसान EMI पर

Leave a Comment