TVS Raider बाइक मिलेगी अब कम कीमत पर, जानिए नए EMI प्लान

TVS Raider मोटरसाइकिल

TVS मोटर कंपनी एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मनफेक्टरीर है, जो की भारत के अंदर अपनी रिलाएबल व् रिफाइंड परफॉरमेंस वाली टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। TVS मोटर ने अभी हाल ही में नई प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल TVS रेडर को भारत के अंदर लांच किया था। इस बाइक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिसके मदद से यह मोटरसाइकिल एक्ससिटिंग राइडिंग अनुभव अपने राइडर को दे पाती है। इस बाइक में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS रेडर
TVS रेडर

TVS रेडर एक मॉडर्न और एग्रेसिव डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल रॉ स्ट्रीट स्टाइल को दर्शाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प LED हेडलाइट इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको बॉडी के रंग की हेडलाइट काव्ल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर और स्प्लिट स्टाइल सैडल देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको इंजन काव्ल और एल्युमीनियम ग्रैब रेल जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है।

इस बाइक में आपको स्पोर्टी एग्जॉस्ट, स्लीक टेल सेक्शन और स्टाइलिश एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। TVS रेडर का कर्ब वजन मत्र 123 Kg है और इस बाइक में आपको 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिल जाती है। TVS रेडर में आपको 5 इंच का डिजिटल डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, क्लॉक और बैटरी वोल्टेज जैसी जानकारी को दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको कस्टोमिज़ाबल वेलकम मैसेज भी देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इस बाइक में आपको अंडर सीट स्टोरेज इंडिकेटर भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS रेडर
TVS रेडर

TVS रेडर एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड, तीन वाल्व वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 1.2 bhp की पावर को 7500 RPM पे और 11.2 Nm का पीक टार्क को 6000 RPM पे पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 99 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल मत्र 5.9 सेकंड में ही 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको दो प्रकार के राइड मोड देखने को मिल जाते है : इको और पावर।

पैरामीटरमान
इंजन स्पेसिफिकेशन124.8 cc
सिलिंडरसिंगल
वाल्वतीन
पावर (बीएचपी)1.2 bhp @ 7500 RPM
टॉर्क (एनएम)11.2 Nm @ 6000 RPM
ट्रांसमिशन5 स्पीड
टॉप स्पीड99 Kmph
रेंज (0-60 Kmph)5.9 सेकंड
राइड मोड्सइको और पावर

किफायती कीमत

TVS मोटर्स भारत के अंदर बहुत ही पुरानी और लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी बढ़िया टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। TVS रेडर भारत के अंदर बहुत ही जड़ा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करी गई है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹97,054 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,06,573 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउन पेमेंटऋण राशिब्याज दरEMI (36 महीने)
सिंगल सीट₹ 95,219₹ 29,190₹ 85,6979.45%₹ 2,743
स्टैंडर्ड (STD)₹ 96,219₹ 29,418₹ 86,5979.45%₹ 2,772
सुपर स्क्वाड एडीशन₹ 98,649₹ 30,034₹ 89,0279.45%₹ 2,850
स्मार्टक्सोनेक्ट (SmartXonnect)₹ 102,115₹ 30,911₹ 92,4939.45%₹ 2,961

यह भी देखिये: जानिए नई Royal Enfield Himalayan के सभी एक्सेसरीज की कीमत

Leave a Comment