Triumph Trident 660 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Triumph Trident 660

ट्राइंफ ट्रिडेंट 660 एक नई एंट्री लेवल नेकेड बाइक है, जो की ब्रिटिश मैन्युफैक्चरर, ट्राइंफ दवारा बनाई गई है। ट्राइंफ कंपनी अपनी हाई परफॉरमेंस प्रीमियम मोटरसाइकिल के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। ट्राइंफ ट्रिडेंट 660 में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस और वैल्यू का शानदार बैलेंस देखने को मिल जाता है। ट्राइंफ 660 को लोकप्रिय स्ट्रीट ट्रिपल प्लेटफार्म पे बनाया गया है। अगर आप आपके लिए हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो ट्राइंफ की ट्रिडेंट 660 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

ट्राइंफ ट्रिडेंट 660
ट्राइंफ ट्रिडेंट 660

ट्राइंफ ट्रिडेंट 660 में आपको डिस्टिंक्टिव और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की क्लासिक ट्राइंफ DNA और कंटेम्पररी फ्लेयर के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और कॉम्पैक्ट silhouette देखने को मिल जाता है। जहा पे इस बाइक में आपको मिनिमलिस्ट फ्रंट देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्कूलपटेड फ्यूल टैंक, सिंगल साइडेड स्विंगआर्म और शार्ट टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फुल LED लाइटिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस बाइक में आपको 805 mm की लौ सीट हाइट, नैरो वैस्ट और आरामदायक राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाती है।

परफॉरमेंस

ट्राइंफ ट्रिडेंट 660
ट्राइंफ ट्रिडेंट 660

ट्राइंफ ट्रिडेंट 660 में आपको लिक्विड कूल्ड 12 valve का DOHC इन लाइन थ्री सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 10,250 rpm पे 80 bhp की पावर और 6,250 आरपीएम पे 64 nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन क स्ट्रीट ट्रिपल से लिया गया है, हलाकि इस इंजन को मॉडिफाई कर बोर और स्टोर्क को कम किया गया है। इस बिक में आपको स्मूथ और लीनियर पावर डिलीवर देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको राइड बी वायर थ्रोटल, स्विचब्ल ट्रैक्शन कण्ट्रोल और दो राइडिंग मोड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरमान
इंजन स्पेसिफिकेशनलिक्विड कूल्ड 12 वाल्व DOHC इन लाइन थ्री सिलिंडर
पावर (बीएचपी)80 bhp @ 10,250 RPM
टॉर्क (एनएम)64 Nm @ 6,250 RPM
फीचर्सराइड बी वायर थ्रोटल, स्विचब्ल ट्रैक्शन कण्ट्रोल, दो राइडिंग मोड
गियरबॉक्स6 स्पीड

मॉडर्न फीचर्स

ट्राइंफ 660 में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको एनहान्स फंक्शनलिटी और सेफ्टी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको टियूबुलर स्टील पेरिमीटर फ्रेम और 17 इंच के कास्ट एल्युमीनियम एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको मिचेलिन के रोड 5 टायर भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको उपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 310 mm की ट्विन डिस्क फ्रंट में और 255 mm की सिंगल डिस्क रियर में देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत

ट्राइंफ कंपनी भारत के अंदर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की मोटरसाइकिल एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8,24,930 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। भारत के अंदर यह कंपनी कावासाकी Z650 और हौंडा CB650R जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल को खरीदना अब और भी ज्यादा आसान बन चूका है, क्युकी ट्राइंफ ने भारत के अंदर अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान निकाले है।

डाउन पेमेंटऋण राशिब्याज दरEMI(36 महीने)
₹ 48,262₹ 9,16,98210%₹ 29,588
₹ 96,524₹ 8,68,72010%₹ 27,951
₹ 1,44,786₹ 8,20,45810%₹ 26,314
₹ 1,93,048₹ 7,72,19610%₹ 24,677

यह भी देखिए: TVS Raider बाइक मिलेगी अब कम कीमत पर, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment