58Km/l माइलेज के साथ TVS की स्पोर्टी बाइक बानी सबकी पसंद, जानिए आकर्षक कीमत

TVS रेडर

अगर आप आपके लिए के नई मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, जो की स्पोर्टी लुक, अच्छी परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आये, तो आपके लिए TVS की रेडर मोटरसाइकिल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। TVS एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। TVS की रेडर एक प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल है।

आकर्षक डिज़ाइन

6 6
TVS रेडर

TVS रेडर एक स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड DRLs देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक श्राउड के साथ दिया गया है। इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट, स्लीक टेल लैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है।

इस बाइक को भारत में 10 आकर्षक रंगो में लांच किया गया है।TVS की रेडर मोटरसाइकिल में आपको 123 kg का कर्ब वजन और 780 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। इस बाइक के अंदर आपको कई सारे ऐसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इसको एक स्मार्ट और कनेक्टेड मोटरसाइकिल बनाते है। इस बाइक में आपको TVS की smartXonnect टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

5 5
TVS रेडर

TVS रेडर एक पावरफुल कम्यूटर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड, तीन वाल्व वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 7500 rpm पे 11.2 bhp की पावर और 6000 rpm पे 11.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। TVS रेडर में आपको 56.7 kmpl की माइलेज और 99 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटरसाइकिलTVS रेडर
इंजन प्रकार124.8 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, तीन वाल्व
पावर7500 rpm पर 11.2 bhp
पीक टार्क6000 rpm पर 11.2 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज56.7 kmpl
टॉप स्पीड99 Kmph

किफायती कीमत

TVS मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल और स्कूटरों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। TVS की रेडर भले ही एक प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल है, फिर भी यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹97,054 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,06,573 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटडाउनपेमेंटEMIएक्स-शोरूम मूल्य
सिंगल सीट – डिस्क₹ 19,411₹ 3,703₹ 97,054
डिस्क₹ 19,600₹ 3,733₹ 97,998
सुपर स्क्वॉड एडिशन₹ 20,232₹ 3,853₹ 1,01,161
स्मार्टएक्सोनेक्ट₹ 21,315₹ 4,062₹ 1,06,573

यह भी देखिए: 50km/l माइलेज के साथ Bajaj की नई स्पोर्टी बाइक मिलेगी सबसे बढ़िया कीमत पर

Leave a Comment