Yamaha की सुपरफास्ट बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए पूरा प्लान

यामाहा MT 15

यामाहा एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी जापानीज टेक्नोलॉजी वाली हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। यामाहा को भारत के अंदर भी सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों दवारा खूब पसंद किया जाता है। यामाहा की MT 15 भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में से एक है। इस मोटरसाइकिल में आपको कमाल की परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 20
यामाहा MT 15

यामाहा MT 15 असल में यामाहा की R15 पे आधारित एक नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प LED हेडलैंप DRL के साथ देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, स्टुब्बी टेल सेक्शन और साइड माउंटेड एग्जॉस्ट जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको LED टर्न इंडिकेटर भी देखने को मिल जाता है।

यामाहा की MT 15 मोटरसाइकिल में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल से जुडी सारी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस बाइक में आपको साइड स्टैंड इंजन किल स्विच जैसा सेफ्टी फीचर भी दिया गया है। यह बाइक 139 kg के कर्ब वजन और 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है। इस बाइक में आपको 810 mm की सीट हाइट और 170 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा MT 15
यामाहा MT 15

यामाहा MT 15 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 155 CC का लिक्विड कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 10000 rpm पे 18.4 PS की पावर और 7500 rpm पे 14.1 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड कांस्टेंट मेष गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। यह गियरबॉक्स स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 130 kmph तक जाती है और इसमें आपको 48 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटरसाइकिलयामाहा MT 15
इंजन प्रकार155 CC, लिक्विड कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड
पावर10000 rpm पर 18.4 PS
पीक टार्क7500 rpm पर 14.1 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड कांस्टेंट मेष, स्लिपर क्लच
टॉप स्पीड130 kmph
माइलेज48 Kmpl

किफायती कीमत

यामाहा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। यामाहा की MT 15 भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन वैरिएंट और सात रंगो के विकल्प में आती है। भारत में इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹1,68,708 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की मत्र ₹1,72,708 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटडाउनपेमेंटEMIएक्स-शोरूम मूल्य
स्टैंडर्ड₹ 33,741₹ 5,578₹ 1,68,708
डीलक्स₹ 34,541₹ 5,713₹ 1,72,708
मोटोजीपी एडिशन₹ 34,841₹ 5,763₹ 1,74,208

यह भी देखिए: 58Km/l माइलेज के साथ TVS की स्पोर्टी बाइक बानी सबकी पसंद, जानिए आकर्षक कीमत

Leave a Comment