TVS iQube स्कूटर की कीमत में भारी गिरावट, जानिए नए EMI प्लान

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक स्मार्ट, कनेक्टेड और इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए TVS की iQube के बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यह TVS मोटर की पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को TVS ने 2020 में लांच कर दिया था। इस स्कूटर में आपको ट्रेडिशनल स्कूटर जैसे लुक्स मॉडर्न टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉरमेंस के साथ देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

15 1
TVS iQube

TVS iQube एक स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको U आकर की LED DRL हैंडल बार पे और फुल LED हेडलैंप और टेल लैंप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस फुटबोर्ड, रूमी सीट और बड़ी अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको लगेज हुक और USB चार्जिगं भी देखने को मिल जाती है।

इस स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह डिजिटल डिस्प्ले, स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, मोड़ जैसी कई अन्य जानकारी को दिखता है। इस स्कूटर में आपको SmartXonnect का फीचर भी देखने को मिल जाता है, जिसके मदद से आपके स्मार्टफोन को इलेक्ट्रिक स्कूटर से ब्लूटूथ दवारा जोड़ सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको नेविगेशन, राइड स्टैट्स, रिमोट बैटरी रेंज, जिओ फेंसिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावर हब माउंटेड BLDC मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 3000W की पीक पावर और 140 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 78 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की तरफ को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.25 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 75 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरमान
मोटरBLDC, पावर हब माउंटेड
पीक पावर3000W
पीक टार्क140 Nm
टॉप स्पीड78 Kmph
0 से 40 kmph का समय4.2 सेकंड
बैटरी2.25 kwh लिथियम आयन
रेंज75 km

किफायती कीमत

TVS मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक टू व्हीलर को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखती आरही है। TVS की iQube को भी इस कंपनी बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,55,600 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,62,290 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा TVS ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके कारण इस स्कूटर को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI (36 महीने @ 9.45%)
₹ 10,000₹ 1,45,553₹ 4,660
₹ 20,000₹ 1,35,553₹ 4,333
₹ 30,000₹ 1,25,553₹ 4,008
₹ 40,000₹ 1,15,553₹ 3,683
₹ 50,000₹ 1,05,553₹ 3,358

यह भी देखिये: Maruti Suzuki भारत में लांच करेगी 3 नई कमाल की गाड़ियां

Leave a Comment