2024 KIA Sonet जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए नई कीमत

2024 किआ सॉनेट

किआ सॉनेट भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सब 4 मीटर SUV है, जो की स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच केबिन और दमदार इंजन के साथ आती है। इस कार को किआ ने पहेली भारत में भारत में 2020 में लांच किया था। अब किआ कंपनी इस कार को एक बड़े अपडेट के साथ जल्द ही दिसंबर 2023 में लांच करने वाली है। इस नई 2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में अब आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया डिज़ाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

आकर्षक डिज़ाइन

Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift

2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में आपको नई ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की क्रोम से एलिमेंट के साथ आएगी। इस कार में आपको नए डिज़ाइन वाली LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको नए DRLs निचे की ओर एक्सटेंडेड देखने को मिलेंगे। इस कार के बम्पर में आपको स्लीक LED फोग लैंप स्किड प्लेट के साथ देखने को मिल जायेगा। अगर इस गाडी के रियर की बात करे, तो वह आपको कनेक्टेड LED टेल लैंप, सेल्टोस जैसे देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV होगी। इस कार में आपको तीन प्रकार के पॉवरट्रेन देखने को मिलने वाले है। जिसमे से 1 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन इस कार में 120 PS की पावर और 172 NM का टार्क पैदा करेगा। वही इस कार में दिया गया 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, इस कार में 83 PS की पावर और 115 Nm का टार्क पैदा करेगा।

KIA Sonet SUV में आपको 1.5 लीटर का एक टर्बो चार्ज डीजल इंजन भी देखने को मिल जायेगा, को की 116 PS की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 1.2 लीटर वाले इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है, वही 1 लीटर वाले इंजन में आपको 6 स्पीड iMT या 7 स्पीड DCT का विकल्प देखने को मिल जाता है। वही अगर इस कार के 1.5 लीटर वाले इंजन की बात करे, तो वह आपको 6 स्पीड का iMT या AT ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरमान
कार2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
पॉवरट्रेन विकल्प
– 1 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन120 PS पावर, 172 NM टार्क
– 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन83 PS पावर, 115 NM टार्क
– 1.5 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन116 PS पावर, 250 NM टार्क
इंजन ट्रांसमिशन विकल्प
– 1.2 लीटर इंजन (5 स्पीड मैन्युअल)5 स्पीड मैन्युअल
– 1 लीटर इंजन (iMT या 7 स्पीड DCT)6 स्पीड iMT या 7 स्पीड DCT
– 1.5 लीटर इंजन (iMT या AT)6 स्पीड iMT या AT

आकर्षक फीचर्स और कीमत

2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में आपको कुछ नए और पहले से भी ज्यादा बेहतर फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जैसे की इस नई सॉनेट में आपको 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा, जो की अनलोग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह पे आएगा। इसके अलावा इस कार में आपको नया कण्ट्रोल पैनल भी देखने को मिल जायेगा, जो की क्लाइमेट कण्ट्रोल के लिए काम में आएगा।

इस गाडी में आपको इंटीरियर में काले और तन रंग का नया कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा ऐसा उम्मीद किया जा रहा है, की इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा या पार्शियल ADAS सुइट भी देखने को मिल सकता है। भारत में यह कार जल्द ही 14 दिसंबर 2023 तक लांच कर दी जाएगी, ऐसा माना जा रहा है की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखिए: ₹14,590 भर कर घर लाएं Hero का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment