Kia नई जनरेशन कार्निवाल
किआ इंडिया असल में किआ कारपोरेशन की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। किआ कारपोरेशन एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है , यह कंपनी हुंडई मोटर ग्रुप का ही एक हिस्सा है। किआ भारत के अंदर 2019 में आई थी। किआ की भारत के अंदर पहेली गाडी सेल्टोस थी, जो की एक बहुत ही बड़ी हिट साबित हुई थी। किआ ने इसके बाद सॉनेट, कार्निवाल जैसी गाड़ियों को भारत में लांच किया था। किआ की कार्निवाल एक प्रीमियम MPV है, जो की स्पेसियस इंटीरियर, लुक्सुरियस फीचर्स और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आती है।
किआ ने पहेली बार इस कार को 2020 में लांच किया था। लेकिन इस कार को किआ ने फिर 2023 में डिस्कन्टिन्यूए भी कर दिया था। लेकिन अब किआ अपनी इस कार के नई जनरेशन मॉडल के साथ भारत में वापिस इसको लांच करने जा रही है। यह नई किआ कार्निवाल असल में इस कार की चौथी जनरेशन मॉडल होगी। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा लुक्सुरियस फीचर्स, मॉडर्न डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी।
आकर्षक डिज़ाइन
किआ की आने वाली नई जनरेशन किआ कार्निवाल में आपको नया डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पहले से भी बड़ी और बोल्ड टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके आलावा इस कार में आपको स्लीक LED हेडलैंप, स्कूलपतेड़ बोनट और रिवाइज्ड बम्पर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको स्लाइडिंग डोर, फ्लोटिंग रूफ इफ़ेक्ट और नए एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस
इस कार में आपको ग्लोबली तीन प्रकार के पॉवरट्रेन देखने को मिल जायेंगे। लेकिन भारत के अंदर यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह एक 3.5 लीटर का इंजन होगा, जो की इस कार में 294 PS की पावर और 355 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा बेहतर सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
पॉवरट्रेन प्रकार | ग्लोबली 3 प्रकार, भारत में पेट्रोल इंजन |
इंजन साइज | 3.5 लीटर |
पावर | 294 PS |
पीक टार्क | 355 Nm |
गियरबॉक्स | 8 स्पीड ऑटोमेटिक |
क्या होगी कीमत
किआ ने अभी तक अपनी इस नई आने वाली किआ कार्निवाल की कीमत को लेके कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर से नहीं बताई है, लेकिन यह कार डिस्कन्टिन्यूए की गई कार्निवाल से ज्यादा की ही कीमत पे देखने को मिलेगी। कुछ सूत्रों की माने तो यह कार भारत के अंदर ₹31 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच हो सकती है। इस कार को भारत के अंदर एक CKD यूनिट के तौर पे इम्पोर्ट किया जायेगा।
यह भी देखिए: KIA की नई इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलेगी 708Km की रेंज, जानिए घंसू कीमत