Toyota Rumion और Maruti Suzuki Ertiga में से कोनसी है ज्यादा बढ़िया MPV

टोयोटा रुमियन vs मारुती सुजुकी एर्टिगा

भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में बढ़ती तेज़ी के साथ साथ बहुत ज्यादा उथल पुथल देखने को मिल रही है, जहा आज कल आये दिन कोई न कोई मैन्युफैक्चरर अपनी गाड़ियों को भारतीय मार्किट में लांच कर रही है । टोयोटा ने अभी अभी हाल ही में अपनी नई गाडी रुमियन MPV को भारत के अंदर लांच कर दिया है। टोयोटा ने इस गाडी को अपना MPV पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए भारत में लॉच किया है, जहा अब टोयोटा के MPV लाइनअप में आपको कुल चार गाड़िया देखने को मिल जाती है : रुमियन, इंनोवा क्रिस्टा, इंनोवा ह्यक्रोस और वेलफयर। टोयोटा की रुमियन आलास में मारुती सुजुकी एर्टिगा का ही एक रिबैज वर्शन है, परन्तु इसमें टोयोटा ने कुछ बदलाव किये है, जो की इस गाडी को मारुती सुजुकी एर्टिगा से अलग बनती है।

एक्सटेरियर और इंटीरियर डिज़ाइन

टोयोटा रुमियन
टोयोटा रुमियन
मारुती सुजुकी एर्टिगा
मारुती सुजुकी एर्टिगा

अगर डिज़ाइन की बात करी जाये तोह रुमियन और एर्टिगा में आपको काफी सारी समानताये देखने को मिल जाती है। हलाकि रुमियन में आपको स्पोर्टी इंनोवा क्रिस्टा वाला लुक भी देखने को मिल जाता है, इस गाडी में टोयोटा ने टरपेज़ोडिअल फोग लैंप दिए है और साथ ही इस गाडी में आपको एक नया बम्पर देखने को मिल जाता है। टोयोटा की रुमियन में आपको नई डिज़ाइन वाले 15 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, और इस गाडी के यह सभी फीचर्स इस गाडी को मारुती सुजुकी एर्टिगा से अलग बनाते है।

अगर टोयोटा रुमियन के इंटीरियर की बात करी जाये, तो वो देखने में एक दम मारुती सुजुकी एर्टिगा के इंटीरियर जैसा दिखाई देता है, जहा बस कुछ छोटे मोटे बदलाव देखने को मिल जाते है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको ड्यूल टोन इंटीरियर फिनिश देखने को मिल जाती है, और इन दोनों ही गाड़ियों के केबिन में आपको faux लकड़ी का इस्तेमाल देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा दोनों ही गाड़ियों में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर्स

टोयोटा की नई लांच हुई रुमियन और मारुती की एर्टिगा दोनों में ही आपको काफी सरे फीचर्स एक जैसे देखने को मिल जाते है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, रिवर्स कैमरा, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको सेफ्टी के लिए चार एयर बैग, ESC, हिल होल्ड असिस्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए है।

एर्टिगा में आपको arkamys का स्पीकर सिस्टम देखने को मिल जाता है और इस गाडी में आपको एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कार प्ले बस इसके टॉप वैरिएंट में दिया गया था। वही रुमियन में यह फीचर आपको टॉप के दो वैरिएंट में देखने को मिल जाता है। रुमियन में आपको 12V का सॉकेट इस गाडी के आखरी रौ में देखने को नहीं मिलता है, पर एर्टिगा में आपको उसके आखरी रौ में भी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है।

पावर और परफॉरमेंस

टोयोटा रुमियन
टोयोटा रुमियन
मारुती सुजुकी एर्टिगा
मारुती सुजुकी एर्टिगा

टोयोटा की रुमियन और मारुती सुजुकी की एर्टिगा दोनों ही गाड़ियों में आपको एक जैसा इंजन और गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जहा इंजन इस गाडी में 103 hp की पावर और 137 Nm का टार्क पैदा करता है । इन दोनों ही गाड़ियों में कम्पनियो ने 5 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। इसके अल्वा इन दोनों ही गाड़ियों में आपको फैक्ट्री से लगी हुई CNG किट वाला वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है।

अगर माइलेज की बात करी जाये तो, दोनों ही गाड़ियों के मैन्युअल और CNG वैरिएंट में आपको एक जैसी माइलेज देखने को मिल जाती है, जहा मैन्युअल में यह दोनों ही गाड़िया 20.51kpl की माइलेज और CNG में 26.11km/kg की माइलेज बड़े ही आराम से देदेती है। वही अगर आटोमेटिक वैरिएंट की बात करी जाये तो, रुमियन में आपको 20.11kpl और एर्टिगा में 20.30kpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

इंजन की विशेषतारूमियनएर्टिगा
इंजन प्रकार1.5-लीटर, चार सिलेंडर1.5-लीटर, चार सिलेंडर
पावर 103 Hp103 Hp
टॉर्क 137 Nm137 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक
पेट्रोल, CNG विकल्पपेट्रोल, CNGपेट्रोल, CNG
CNG पावर आउटपुट 88 Hp88 Hp
मैनुअल गियरबॉक्स ईंधन कुशलता 20.51 kmpl20.51 kmpl
CNG संस्करण ईंधन कुशलता 26.11 km/kg 26.11 km/kg
ऑटोमेटिक ईंधन कुशलता 20.11 kmpl20.30 (kmpl

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी की एर्टिगा के मार्किट में आपको चार वैरिएंट देखने को मिल जाते है : LXi, VXi, ZXi, और ZXi+। वही दूसरी ओर टोयोटा की MPV रुमियन के आपको सिर्फ तीन वैरिएंट : S, G और व् देखने को मिलते है। मारुती सुजुकी की एर्टिगा भारत में मत्र 8.64 लाख रुपए की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है। अगर टोयोटा रुमियन की बात करे तो इस की शुरवाती कीमत आपको 10.29 लाख रुपए देखने को मिलती है।

कार का नामकीमत डाउनपेमेंट EMI
टोयोटा रूमियन₹10,29,000₹1,74,022₹21,863
मारुति सुजुकी एर्टिगा₹8,64,000₹1,18,638₹18,357

Leave a Comment