नई 2023 Tata Tiago मिलेगी अब काम EMI व डाउन पेमेंट पर

2023 Tata Tiago

सबकोम्पक्ट हैचबैक की दुनिया में टाटा मोटर हमेशा से ही भारत में अपना कमल दिखते आरही है। इस कंपनी की टाटा टिआगो भारत में सभी ग्राहकों दवारा बहुत पसंद करी जाती है। टिआगो गाडी को टाटा ने 2016 में भारत के अंदर लांच किया था। इस गाडी में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस और प्रक्टिकलिटी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इसके लांच से अब तक इस गाडी में कई सारे बदलाव किये गए और इस गाडी को वक्त के साथ और भी ज्यादा बेहतर बनाया गया, अब इस गाडी का 2023 का नई जनरेशन मॉडल लांच हुआ है। इस 2023 टाटा टिआगो में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जाते है। आइये जानते है की क्यों है 2023 टाटा टिआगो इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

5 156
टाटा टिआगो

2023 की नई टाटा टिआगो की बात करी जाये तो इसके डिज़ाइन में आपको एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का हॉर्मोनियस फ्यूज़न देखने को मिल जाता है। इस गाडी को टाटा ने मॉडर्न लुक देते हुए इसमें बढ़िया एरोद्य्नमिक्स का भी ख्याल रखा है। इस गाडी में आपको 10 आकर्षक रंगो के विक्लप देखने को मिल जाते है, रंगो में इतनी ज्यादा विभिनता होने से अब ग्राहक अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से कोई भी का चयन कर सकते है। टिआगो भारत की सड़को पे अपनी बोल्ड अनुभूति और डिज़ाइन से सबका ध्यान अपनी को आकर्षित कर लेती है।

मॉडर्न फीचर्स

टाटा टिआगो में आपको बढ़िया एक्सटेरियर डिज़ाइन के साथ साथ मॉडर्न फीचर्स से भरा शानदार इंटीरियर भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में टाटा ने 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर देखने को मिल जाता है। इस गाडी में बढ़िया मनोरंजन के लिए हरमन करडन का साउंड सिस्टम कंपनी दवारा भी दिया गया है । इसके अल्वा इस गाडी में आपको फोग लाइट और रियर पार्किंग कैमरा भी देखने को मिल जाता, जो की इस गाडी की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़िया बना देता है ।

पावरफुल परफॉरमेंस

7 121
टाटा टिआगो

2023 की नई टाटा टिआगो में आपको दमदार परफॉरमेंस के लिए,1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 86 PS की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में कंपनी ने ग्राहकों को दो प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम का विल्कप दिया है। ग्राहक या तो 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम या 5 स्पीड का AMT ट्रांसमिशन अपनी गाडी में ले सकते है। चाहे सफर शहर की गलियों में हो या चाहे हाईवे पर, टाटा की यह गाडी हर हालत में अपने इस बढ़िया इंजन के कारण अच्छी परफॉरमेंस दे देती है।

विशिष्टताविवरण
मॉडल वर्ष2023
कार मॉडलटाटा टियागो
इंजन प्रकार1.2 नैचुरली एस्पिरेटेड
अधिकतम शक्ति (PS)86 PS
अधिकतम टॉर्क (Nm)113 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 5-स्पीड एएमटी
ड्राइव प्रकारफ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD)

सेफ्टी फीचर्स

टाटा की गाड़िया दुनिया भर में अपनी बढ़िया सेफ्टी के लिए जानी जाती है। टाटा की गाड़ियों में आपको हमेशा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर कम से कम किफायती दाम पे देखने को मिल जाते है। टाटा टिआगो में भी टाटा की यह परम्परा देखने को मिली है, इस गाडी में आपको ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट और इसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे कई अन्य सेफ्टी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत

टाटा की टिआगो आपको बढ़िया फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस के साथ देखने को मिल जाती है, यह गाडी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और बढ़िया NCAP रेटिंग के साथ देखने को मिलती है। इतना सब कुछ देने के बाद भी टाटा ने अपनी इस गाडी का दाम बहुत ही ज्यादा किफायती रखा है, ताकि भारत में हर कोई इस गाडी को खरीद सके। टाटा टिआगो आपको भारतीय मार्किट में मत्र 5,59,900 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाती है। टाटा ने अपनी गाडी को और भी ज्यादा किफायती बनाते हुए, इस गाडी के साथ बड़े ही सस्ते EMI प्लान भी निकले है।

वैरिएंटकीमत (INR)डाउनपेमेंट (INR)EMI (INR)
XE₹5,59,900₹85,843₹11,896
XTA₹6,94,900₹1,01,472₹14,764
XZA प्लस ड्यूल टोन₹7,79,900₹1,11,313₹16,570

Leave a Comment