भारत में लांच हुई नई टोयोटा Rumion MPV, जानिए कीमत और फीचर्स

टोयोटा Rumion MPV

लगातार बदलती इस भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में, Toyota किर्लोस्कर मोटर (TMK) कंपनी ने अब फिरसे सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। टोयोटा ने अभी हाल ही में उनकी नई गाडी टोयोटा Rumion MPV को भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है। यह गाडी टोयोटा के तरफ से आने वाली एक मल्टी पर्पस व्हीकल होगी, भले ही यह एक किफायती गाडी होगी पर फिर भी इस गाडी में आपको बढ़िया स्टाइल, परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। टोयोटा कंपनी अपनी रिलायबिलिटी और क्वालिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है, और इस MPV में भी आपको टोयोटा के यही गुण देखने को मिलेंगे।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा Rumion MPV
टोयोटा Rumion MPV

टोयोटा ने अपनी इस नई गाडी Rumion को बनाने के लिए हार्टएक्ट नमक प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया है। इस गाडी में आपको बढ़िया नई ग्रिल देखने को मिल जाती है, इस ग्रिल में क्रोम का भी इस्तेमाल किया गया है जो की इस ग्रिल को और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको फोग लैंप के इर्द गिर्द त्रिकोण आकर के काले ट्रिम देखने को मिल जाते है। इस गाडी में टोयोटा ने 15 इंच के एलाय पहिये का इस्तेमाल किया है। इन सबके अल्वा इस गाडी में आपको पिलर माउंटेड टेल लैंप देखने को मिल जाते, जो की इस गाडी की सुंदरता को और भी ज्यादा बड़ा देते है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा के तरफ से आने वाली Rumion MPV एक पावरफुल मल्टी पर्पस व्हीकल है, क्युकी इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह चार सिलिंडर वाला इंजन इस गाडी में 103 hp की पावर और 136.8 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में टोयोटा ने दो प्रकार के ट्रांसमिशन का विक्लप दिया है : पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या छे स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन। इस गाडी में आपको मैन्युअल वैरिएंट के अंदर 20.51 kmpl की माइलेज और आटोमेटिक वैरिएंट में 20.11 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशिष्टताएँविवरण
इंजन1.5 लीटर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल
कॉन्फ़िगरेशनचार सिलिंडर
अधिकतम पावर103 bhp
पीक टॉर्क136.8 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमेटिक
पेट्रोल में माइलेज20.51 Kmpl
ऑटोमेटिक में माइलेज20.11 Kmpl
टॉप स्पीड170 Kmph
0-100 Kmph12.1 सेकंड

शानदार फीचर्स

टोयोटा Rumion MPV
टोयोटा Rumion

Rumion MPV भले ही टोयोटा के तरफ से आने वाली एक सस्ती और किफायती गाड़िया हो, परन्तु फिर भी टोयोटा कंपनी ने अपनी इस गाडी में फीचर्स की कोई भी कमी नहीं राखी है। इस गाडी में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के साथ आता है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिल जाता है। इसके स्टीयरिंग व्हील में ही बटन्स दिए गए है, जिसे की आप इंफोटाइमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कण्ट्रोल कर सकते हो। इन सब के अल्वा ड्यूल एयर बैग, हिल होल्ड अस्सिट, ड्यूल टोन सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा जैसे आधुनिक फीचर भी इस गाडी में टोयोटा ने दिए गए है।

कीमत और वैरिएंट

टोयोटा rumion भारतीय मार्किट में एक धमाके के साथ लांच हुई है, और इस गाडी ने आते ही खुद को भारतीय मार्किट की सबसे ज्याद बढ़िया बजट फ्रेंडली MPV बना लिया है। इस गाडी की शुरवाती कीमत मत्र 10.29 लाख रुपए (एक्स शोरूम) राखी गई है, यह कीमत इस गाडी के बेस ट्रिम की है। टोयोटा ने अपनी इस गाडी के कुल 6 ट्रिम भारतीय मार्किट में लांच किये है, जो है : S MT, S AT, G MT, V MT, V AT और S MT (CNG)।

Leave a Comment