Toyota Mirai
टोयोटा mirai एक मिड साइज सेडान है जो की हाइड्रोजन फ्यूल सेल की मदद से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर बिजली का उत्पादन करती है। यह कार एमिशन के नाम पे सिर्फ पानी ही निकलती है। इस गाडी की यही बात इसको दुनिया की सबसे ज्यादा इको फ्रेंडली गाड़ियों में से एक बनती है। Mirai को टोयोटा ने 2014 में जापान के अंदर लांच किया था। तबसे लेके अभी तक यह गाडी कुछ चुनिंदा मार्किट जैसे ; US, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में सफलता पूर्वक बेचीं जा रही है।
कैसे काम करती है mirai
टोयोटा Mirai में आपको फ्यूल सेल स्टैक देखने को मिल जाता है, जो की फ्रंट सीट के निचे रखा गया है। यह वही जगह है, जहा पे टैंक्स में हाइड्रोजन और पर्यावरण में से oxygen लेके 370 सेल्स में भरी जाती है। जहा पे हर एक सेल एक बार में थोड़ी थोड़ी बिजली का उत्पादन करता है। फिर इस पावर को एक साथ जोड़ के गाडी की इलेक्ट्रिक मोटर में भेज दिया जाता है, जो की रियर एक्सेल पे लगाई गई है। इसके अलावा Mirai में आपको निकल धातु की हयड्राइड बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की ब्रैकिंग से ऊर्जा का उत्पादन करती है। Mirai को रफुएलिन्ग में मत्र 3 मिनट का समय लगता है, और एक बार पूरी तरफ से री फ्यूल होने के बाद यह सेडान 550 km की रेंज बड़े आराम से देदेती है।
मुख्य फायदे
टोयोटा mirai में आपको कई सारे फायदे देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी को कन्वेंशनल कार्स और बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल से भी ज्यादा बढ़िया बनाते है। आइये जानते है की कोनसे है ऐसे फायदे :
- जीरो एमिशन : mirari सेडान पर्यावरण में किसी भी प्रकार की हानिकारक गैस या पार्टिकल को नहीं निकलती है। यह गाडी एमिशन के नाम पे सिर्फ और सिर्फ पानी ही निकलती है, जिसको की स्टोर करके बाड़े में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- हाई एफिशिएंसी : mirai में आपको फ्यूल सेल एफिशिएंसी 60 % की देखने को मिल जाती है। इसका मतलब ये है की यह गाडी हाइड्रोजन का इस्तेमाल कर ICE इंजन से ज्यादा ऊर्जा का उत्पादन करती है। इस गाडी की एफिशिएंसी ICE इंजन से 25 % ज्यादा है।
- लम्बी रेंज : Mirai में आपको किसी भी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मुकाबले ज्यादा रेंज देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको 300 से 400 km की रेंज एक फुल रफुएलिन्ग में देखने को मिल जाती है।
- क्विक रफुएलिन्ग : Mirai में को आप मत्र कुछ मिनट में ही 0 से 100 % तक री फ्यूल कर सकते है। इस गाडी में आपको बैटरी वाली EV के जैसे घंटो तक चार्ज होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है।
कुछ खामिया
Toyota Mirai में आपको इतने सारे अच्छे फीचर्स के साथ साथ कुछ खामिया भी देखने को मिल जाती है, आइये जानते है की कोनसे है यह नुक्सान :
- हाई कॉस्ट : mirai को खरीद पाना और मेन्टेन करना, किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल या ICE इंजन वाली गाडी से ज्यादा महंगा पड़ता है। यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी वाली गाडी है और इसमें इस्तेमाल किया गया मटेरियल भी हर जगह पे आराम से उपलब्ध नहीं होता है।
- सुरक्ष के कंसर्न : कई लोगो के लिए ऐसी हाई प्रेशर स्टोर्ड हाइड्रोजन गैस वाली गाडी को चलना सेफ नहीं है। हलाकि टोयोटा यह दवा करती है की mirai में आपको उच्च क्वालिटी की सेफ्टी देखने को मिल जाती है।
यह भी देखिए: KIA भारत में लांच करेगा ये 2 नई गाड़ियां