KIA भारत में लांच करेगा ये 2 नई गाड़ियां

Kia की जल्द ही करेगी इन गाड़ियों को भारत में लांच

Kia भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर ब्रांड है। यह कंपनी भर के अंदर स्टाइलिश और फीचर से भरी गाड़िया लांच करने के कारण बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। यह कंपनी निरंतर आपने पोर्टफोलियो को नए मॉडल्स और फेसलिफ्ट से भरने का प्रयास करती है, ताकि बदलते समय के साथ साथ ये आपने ग्राहकों को लेटेस्ट फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस दे पाए। Kia मोटर्स की इसी कोशिश के चलते अभी किआ जल्द ही भारत में अपनी दो नई गाड़ियों को लांच करने वाली है, आइये जानते है की कोनसी है वो दो नई गाड़िया।

1. नई जनरेशन किआ कार्निवाल

नई जनरेशन kia कार्निवाल
नई जनरेशन किआ कार्निवाल

Kia कार्निवाल एक प्रीमियम MPV है, जो की स्पेसियस और लुक्सुरियस केबिन के साथ आती है। इस गाडी में आपको पावरफुल डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस गाडी के करंट जनरेशन मॉडल को किआ ने भारत के अंदर इसी साल डिस्कन्टिन्यू कर दिया है। पर साथ ही किआ ने अपनी नई फोर्थ जनरेशन किआ कार्निवाल को भी ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया है। यह नई जनरेशन मॉडल जल्द ही भारत में 2024 तक हमे देखने को मिल सकती है।

इस नई Kia कार्निवाल में आपको शार्प और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाएगी, इसके इस गाडी में आपको वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट, टेल लाइट और रिवाइज्ड टेल गेट देखने को मिल जायेगा। इस गाड़ी के इंटीरियर में भी आपको नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड , दो 12.3 इंच की स्क्रीन, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रियर डोर, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। यह गाडी भारत के अंदर आपको इस बार एक एक पेट्रोल इंजन के साथ आती मिल सकती है।

2. Kia सॉनेट फेसलिफ्ट

Kia सॉनेट फेसलिफ्ट
Kia सॉनेट फेसलिफ्ट

Kia सॉनेट एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जिसने की अपना ग्लोबल डेब्यू 2020 में किया था। यह गाडी आपने डेब्यू से ही सबकी मनपसंद गाडी बन चुकी है। इस गाडी में मिलने वाले फीचर्स और डायनामिक डिज़ाइन को लोगो दवारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सॉनेट भारत के अंदर अनेक प्रकार के इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम्स के साथ देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको कई सारे ऐसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो यह कार आपने सेगमेंट में सबसे पहले लेके आती है, जैसे वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, एयर पियोरीफायर, UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आतियादी।

Kia अब जल्द ही भारत के अंदर इस गाडी का नया फेसलिफ्ट अवतार लांच करने का सोच रही है। किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में आपको कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जायेंगे, जैसे नई डिज़ाइन की ग्रिल, नए हेडलैंप और टेल लाइट, नए एलाय व्हील और कई सारे नए रंगो के विक्लप। इस गाडी के इंटीरियर में भी अब आपको कुछ छोटे मोटे बदलाव देखने को मिल जायेंगे, जैसे बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो की वायरलेस एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल इंस्टूरमेंट क्लस्टर और सनरूफ भी देखने को मिल जाएगी। किआ मोटर्स जल्द ही आने वाले सीजन में अपनी इस नई सॉनेट फेसलिफ्ट को भारत में लांच कर देगी।

यह भी देखिए: BYD E6 है 7 सीट वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी

Leave a Comment