Toyota Hilux Pickup को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक

टोयोटा एक जापानीज ऑटोमेकर कंपनी है, जो की अपनी गाड़ियों की क्वालिटी और दूरबिलिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी टोयोटा कंपनी को उसकी रिलायबिलिटी के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। टोयोटा कंपनी की हिलक्स एक पिकअप ट्रक है, जो की अपनी रुग्गड़ और वर्सटाइल सवभाव के लिए जानी जाती है। अगर आप भी आपके लिए एक बढ़िया रुग्गड़ पिकअप ट्रक खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए टोयोटा की हिलक्स एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक
टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक

टोयोटा हिलक्स में आपको बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी की ताकत और क्षमताओं को दर्शाता है। इस पिकअप ट्रक में आपको बड़ी और इम्पोसिंग ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की टोयोटा के लोगो के साथ आती है। इस ग्रिल में आपको स्लीक LED हेडलैंप LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी को शार्प और मॉडर्न लुक देते है।

इस गाडी के फ्रंट बम्पर में आपको स्किड प्लेट और LED फोग लैंप भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको व्हील आर्च, 18 इंच के एलाय व्हील, क्रोम डोर हैंडल, जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर यह कार पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है।

परफॉरमेंस

टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक
टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक

टोयोटा हिलक्स एक पॉवरफुल पिकअप ट्रक है। इस गाडी में आपको 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको दो प्रकार के ट्रांसमिशन विकल्प देखने को मिल जाते है, आटोमेटिक और मैन्युअल। जहा मैन्युअल ट्रांसमिशन में यह इंजन इस गाडी में 204 PS की पावर और 420 Nm का टार्क पैदा करता है, वही आटोमेटिक ट्रांसमिशन में यह टार्क बढ़ के 500 Nm का हो जाता है।

यह ट्रक मत्र 10.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाता है। इस गाडी की टॉप स्पीड 170 kmph तक जाती है। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको 80 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है, और इस गाडी में आपको 12.4 kmpl की माइलेज भी दी गई है।

मॉडलटोयोटा हिलक्स
इंजन2.8 लीटर टर्बो डीजल
ट्रांसमिशनमैन्युअल और आटोमेटिक
पावर (मैन्युअल)204 PS
टार्क (मैन्युअल)420 Nm
पावर (आटोमेटिक)204 PS
टार्क (आटोमेटिक)500 Nm
त्वरण0 से 100 kmph में 10.7 सेकंड
टॉप स्पीड170 kmph
फ्यूल टैंक क्षमता80 लीटर
माइलेज12.4 kmpl

किफायती कीमत

टोयोटा कंपनी भारत में शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे उतरती आरही है। टोयोटा ने अपनी नई हिलक्स पिकअप ट्रक के साथ भी ऐसा ही किया है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹30.41 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹37.89 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा टोयोटा ने अपनी इस पिकअप ट्रक के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण अब हिलक्स को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

कार्यक्षेत्रब्याज दरडाउनपेमेंटEMI
36 महीने9.5%₹ 6.7 लाख₹ 85,112
48 महीने10%₹ 5 लाख₹ 72,246
60 महीने10.5%₹ 3.4 लाख₹ 65,436
72 महीने11%₹ 0₹ 62,580

यह भी देखिए: Kia Carens गाडी को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment