₹11,500 की EMI पर मिलेगी नई Hyundai Exter SUV

हुंडई एक्सटेर SUV

अगर आप आपके लिए एक नई SUV की तलाश कर रहे है, जो की स्टाइल, परफॉरमेंस और बढ़िया फीचर्स अपने साथ लेके आये। अगर हा तो आपके लिए हुंडई एक्सटेर एक बहुत ही बढ़िया गाडी हो सकती है। हुंडई के तरफ से आने वाली एक्सटेर एक माइक्रो SUV है, जो की बड़े ही आराम से शहर की ट्रैफिक से भरी रोड पे भी बड़े ही आराम से चलाई जा सकती है। अगर आप एडवेंचर और ट्रेंडी लाइफस्टाइल के शौक़ीन है, तो यह SUV आपके लिए बढ़िया रहेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई एक्सटेर SUV
हुंडई एक्सटेर SUV

हुंडई एक्सटेर में आपको अनोखा और डायनामिक एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, H सिग्नेचर LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्पोर्टी स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन, परमेट्रिक C पिलर डिज़ाइन और स्पोर्टी बैजिंग भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको दो ड्यूल टोन और पांच मोनोटोनी एक्सटेरियर रंगो के विल्कप देखने को मिल जाते है।

अनोखे फीचर्स

हुंडई एक्सटेर SUV
हुंडई एक्सटेर SUV

हुंडई की एक्सटेर में आपको कई सारे हाई टेक फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी के ड्राइविंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया बना देते है। इस गाडी में आपको 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको बड़ी सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर बैग्स, ABS, EBD और ESC जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई एक्सटेर में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड का AMT ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल CNG का भी विकल्प देखने को मिल जाता है।

इस पॉवरट्रेन के कारण यह कार 69 PS की पावर और 95 Nm का टार्क पैदा कर पाती है। इस गाडी के 1. 2 लीटर के पेट्रोल MT वैरिएंट में आपको 19.4 kmpl की माइलेज, 1. 2 लीटर के पेट्रोल AMT वैरिएंट में आपको 19.2 kmpl की माइलेज और 1. 2 लीटर के पेट्रोल CNG वैरिएंट में आपको 27.1 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत

हुंडई एक साउथ कोरियाई ब्रांड है, यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हुंडई ने अपनी इस कार के साथ भी ऐसा ही किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.3 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.13 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा हुंडई ने अपनी Exter SUV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके रहते अब इस गाडी को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान होगया है।

ऋण राशिब्याज दरकालEMI
₹ 5,39,91010.5%60 महीने₹ 11,605
₹ 6,17,0009.8%60 महीने₹ 13,029
₹ 7,29,35110.5%60 महीने₹ 15,677
₹ 8,99,99110.5%60 महीने₹ 19,344
₹ 9,13,49110.5%60 महीने₹ 19,634

यह भी देखिए: 631km रेंज के साथ लांच हुई Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार

Leave a Comment