भारत में जल्द ही लॉन्च होंगी ये 6 नई कॉम्पैक्ट SUV, जानिए फीचर्स

जल्द ही लांच होंगी यह नई कॉम्पैक्ट SUVs

अगर आप एक नई कार की तलाश कर रहे है, जिसमे की आपको बढ़िया स्पेसियस व कम्फर्टेबले केबिन, परफॉरमेंस और स्टाइल देखने को मिले। तो आपके लिए एक कॉम्पैक्ट SUV बढ़िया विक्लप हो सकती है। यह SUVs वैसे तो आम फुल साइज SUVs से छोटी होती है, परन्तु इनमे आपको पैसेंजर्स और कार्गो के लिए बढ़िया स्पेस देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इनमें आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और पावर देखने को मिलती है। भारत में अभी आने वाले समय में जल्द ही 6 नई सब कॉम्पैक्ट SUVs लांच होने वाली है। आइये जानते है की कोनसी है, यह नई आने वाली SUVs।

1. किआ Sonet फेसलिफ्ट

किआ Sonet फेसलिफ्ट
किआ Sonet फेसलिफ्ट

किआ सॉनेट भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। किआ कंपनी अब जल्द ही भारत में इस गाडी को एक नए फेसलिफ्ट अवतार में भारत के अंदर लांच करेगी। इस नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के अंदर आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर्स से भरा केबिन और पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। इस गाडी में आपको अब नई फ्रंट ग्रिल हनीकांब पैटर्न के साथ देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें आपको अब नए LED हेडलैंप और टेल लैंप दिए गए है।

2. टाटा Punch EV

टाटा Punch EV
टाटा Punch EV

टाटा पंच, इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक नई कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारतीय मार्किट में बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। इस गाडी की बढ़ती लोकप्रियता को देख अब टाटा मोटर्स इस गाडी को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में उतरने वाली है। नई टाटा पंच EV को ALFA-ARC प्लेटफार्म पे बनाया जायेगा। इसके अलावा इस नई गाडी में आपको नई ग्रिल, बम्पर, LED हेडलाइट और LED टेल लैंप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे।

3. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा कंपनी भारतीय मार्किट में जल्द ही उनकी सफल SUV, XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने वाली है। इस नई XUV300 फेसलिफ्ट में आपको पहले से भी ज्यादा स्पेसियस व कम्फर्टेबले केबिन, दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी में आपको नई LED DRLs और फोग लैंप देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस गाडी में आपको नई टेलगेट और टेल लैंप भी देखने को मिल जायेंगे जो की LED सिग्नेचर्स के साथ आएंगे।

4. टोयोटा की Fronx पे आधारति कॉम्पैक्ट SUV

टोयोटा कॉम्पैक्ट SUV
टोयोटा कॉम्पैक्ट SUV

टोयोटा और मारुती सुजुकी यह दोनों ही कंपनी भारत में एक दूसरे के साथ पार्टनरशिप में काम करती आरही है। इन दोनों की गाड़ियों में आपको एक जैसा इंजन, प्लेटफार्म या मॉडल देखने को मिल जाते है। इस पार्टनरशिप के चलते, टोयोटा जल्द ही भारत में एक नई कॉम्पैक्ट SUV को भारत में लांच करेगी। यह नई SUV असल में मारुती सुजुकी की fronx गाडी का ही एक रीबैज वर्शन होगी, जो की हलके फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव के साथ भारत में लांच कर दी जाएगी।

5. हौंडा कॉम्पैक्ट SUV

हौंडा कॉम्पैक्ट SUV
हौंडा कॉम्पैक्ट SUV

हौंडा भी अभी भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को लांच करने की तैयारी कर रही है। यह नई SUV को हौंडा उसी प्लेटफार्म पे बनाएगी, जिसपे की हौंडा की सिटी गाडी को बनाया जाता है। हौंडा के तरफ से आने वाली यह कॉम्पैक्ट SUV, असल में एक प्रीमियम गाडी होगी। जो की भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कोशैक जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। इस नई कॉम्पैक्ट SUV में आपको स्लीक व स्पोर्ट डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ भी देखने को मिल जाएगी।

6. हुंडई Venue फेसलिफ्ट

हुंडई Venue फेसलिफ्ट
हुंडई Venue फेसलिफ्ट

हुंडई वेन्यू भी भारत की एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है जो की अपने आकर्षक डिज़ाइन व परफॉरमेंस के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। हुंडई कंपनी अब जल्द ही अपनी इस स्टाइलिश कार का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लांच करने वाली है। हुंडई की इस नई फेसलिफ्ट वेन्यू में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी के अंदर आपको नई ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की हेक्सागोनल पैटर्न के साथ आएगी। इसके अलावा इसे आपको नए LED हेडलैंप और टेल लैंप भी दिए गए है। इस गाडी के अंदर आपको नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने क मिलेगा, जो की ब्लूलिंक और वायरलेस एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आएगा ।

यह भी देखिए: भारत की सबसे बढ़िया व किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

Leave a Comment