Contents
भारत में लांच होने वाली 5 नई 7 सीटर SUV
भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री रोज़ ही इवॉल्व हो रही है, इस बढ़ती इंडस्ट्री में अब बढ़िया और वर्सटाइल गाड़ियों की डिमांड भी बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है। भारत में अभी इस समय एक सेगमेंट है जो बहुत ही ज्यादा तेज़ी से प्रगति कर रहा है। भारत में अभी 7 सीटर SUV का चलन बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इन गाड़ियों में आपको स्पेसियस केबिन और मॉडर्न फीचर्स के साथ साथ अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। भारत में 7 सीटर SUV की बढ़ती डिमांड के कारण अब कई सारे औटोमकेर्स भारत में अपनी नई 7 सीटर SUV को जल्द ही लांच करेंगे। आइये जानते है की कोनसी होंगी भारत में लांच होने वाली टॉप 4 साथ सीटर SUV।
1. महिंद्रा बोलेरो neo प्लस
महिंद्रा, एक भारतीय ऑटोमैनुफक्चरर कंपनी है जो की अपनी रुग्गड़ और दमदार गाड़ियों के भारत में जानी जाती है। महिंद्रा अब जल्द ही उनको लोकप्रिय गाड़िया bolero का एक नया मॉडल बोलेरो Neo प्लस को भारत में लांच करने जा रही है। इस गाडी को बनते वक्त महिंद्रा ने उनकी TUV300 प्लस से प्रेरणा ली है। इस गाडी में आपको नया डिज़ाइन और 7 सीटर का सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाता है। महिंद्रा अपनी इस नई आने वाली SUV को अपने लाइन में स्कार्पियो क्लासिक से निचे रखेगी। इस गाडी को महिंद्रा नए लैडर फ्रेम चेसी पे बनाएगी। इस गाडी में आपको 2.2 लीटर का पावरफुल mHawk डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो की मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ दिया जायेगा।
2. टाटा सफारी फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स भारत की ही एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जो की अपनी गाड़ियों में मिलने वाली सुरक्षा व मजबूती के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। टाटा कंपनी अब जल्द ही इनकी नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट को इस साल के अंत तक भारत में लांच करेगी। इस गाडी में आपको हरियर EV कांसेप्ट से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इसके इंटीरियर में आपको टाटा सफारी के मुकाबले कई सारे बाड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस गाडी में आपको टाटा का रिलाएबल 2.0 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है।
3. मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुती सुजुकी भारत में शुरुवात से ही अपनी कॉम्पैक्ट गाड़ियों के लिए जानी जाती है। अब यह कंपनी अपने कदम 7 सीटर SUV के सेगमेंट में ज़माना चाहा रही है। इसके लिए यह कंपनी अब जल्द ही अपनी नई ग्रैंड विटारा को भारत में लांच करेगी। इस नई SUV में आपको ग्लोबल C प्लेटफार्म देखने को मिलेगा, इसके अल्वा इसमें मारुती सुजुकी, 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी देगी। इस गाडी में ग्राहक अपने अनुसार आटोमेटिक या मैन्युअल ट्रांसमिशन में से किसी का भी चयन कर सकते है।
4. टोयोटा कोरोला क्रॉस
टोयोटा जो की एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, अब जल्द ही तैयार है भारत में अपने 7 सीटर SUV लाइनअप को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए। यह कंपनी अब जल्द ही भारत में अपनी नई गाडी, कोरोला क्रॉस को लांच करेगी। इस गाडी में आपको तीसरी रौ कारण एक्सटेंडेड व्हीलबेस देखने को मिलेगा। यह गाडी टोयोटा के नए TNGA C प्लेटफार्म पर बनाई जाएगी, यह वही प्लेटफार्म है जिसपे की इंनोवा ह्यक्रोस को बनाया जाता है। इस SUV में आपको 2.0 लीटर का पेट्रोल और 2.0 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो की पावरफुल होने के साथ साथ अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी भी देगा।
5. Citroen C3 ऐरक्रॉस
Citroen अब तैयार है भारत में में अपनी नई 7 सीटर SUV को भारत में लांच करने के लिए, इस SUV का नाम C3 ऐरक्रॉस होगा। यह गाडी भारत में 5 सीटर और 7 सीटर SUV दोनों ही प्रकार के सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में देखने को मिल जाएगी। इसके अल्वा इस गाडी में आपको एक बहुत ही ज्यादा खास फीचर्स देखने को मिलेगा, जिसमे की आप C3 ऐरक्रॉस की तीसरी रौ को पूरी तरह से गायब कर पाएंगे । इस गाडी में इसकी तीसरी रौ की सेट फ्लैट फोल्ड हो जाती है, जिसके कारण आप जरुरत पड़ने पे इस गाडी की बूटस्पेस को और भी ज्यादा बड़ा पाएंगे। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो की 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।