जानिये कब होगी Mahindra Thar EV भारत में लांच

महिंद्रा Thar EV

ऑटोमोटिव इनोवेशन की लगातार विकसित हो रही दुनिया में, महिंद्रा अपनी नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV से सभी ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट का दिल जीतने को तैयार है। महिंद्रा अब जल्द ही उनकी थार EV को ग्लोबल मार्किट में लांच करेगी । महिंद्रा की थार गाडी उनकी सबसे बड़ी आइकोनिक गाड़ियों में से एक है। यह कार शुरू से अपनी शानदार ऑफ रोअडिंग और बिल्ड क्वालिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। अब महिंद्रा कंपनी अपनी इस Thar SUV को, नए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के ट्रेंड में लेन जा रही है, अब मार्किट में महिंद्रा के ओर से इस आइकोनिक Thar SUV का इलेक्ट्रिक वर्शन हमे जल्द ही देखने को मिलेगा।

बढ़िया डिज़ाइन

महिंद्रा Thar EV
महिंद्रा Thar EV

महिंद्रा की Thar EV कांसेप्ट भी महिंद्रा की बाकि गाड़ियों के तरह बढ़िया डिज़ाइन और रुग्गड़ लुक के साथ आएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको बोक्सी आकर देखने को मिलेगा जो की इस SUV को और भी ज्यादा ताकतवर और मस्कुलर लुक देगा। इस Thar EV कांसेप्ट में आपको 5 दूर वाला वैरिएंट देखने को मिलेगा, जो की अपने आप में ही बहुत ज्यादा आकर्षक होगा। इस इलेक्ट्रिक SUV के रियर में आपको दाहिनी ओर Thar EV SUV का फुल सिज़ स्पेयर व्हील देखने को मिलेगा, जो की आइकोनिक थार के तरह ही पीछे वाले दरवाज़े पे लगता है। इस नई Thar EV में आपको नया और मजबूत INGLO P1 प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है। इस कांसेप्ट कार में आपको दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, और यह इलेक्ट्रिक SUV आल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा थार EV एक पावरफुल और एफ्फिसिएंट इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है। थार पहले से ही दुनिया भर में अपनी तगड़ी पावर और शानदार ऑफ रोअडिंग के लिए पसंद करी जाती है। महिंद्रा ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक थार में आइकोनिक थार की इसी बात का बहुत ज्यादा ध्यान रखा है। इलेक्ट्रिक होने के बावजूद इस Thar EV में आपको दमदार पावर देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक SUV में कंपनी ने 400 Km की रेंज देने का दवा किया है, और ऐसा इसलिए संभव हो पायेगा क्युकी इस इलेक्ट्रिक थार SUV में आपको 60 Kwh की बाड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस गाडी में आल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम देने से यह SUV अब कही भी किसी भी प्रकार के रास्तो पे बड़ी आराम से चलाई जा सकेगी।

मॉडर्न फीचर्स

महिंद्रा Thar EV
महिंद्रा Thar EV

महिंद्रा थार EV में आपको न ही केवल आकर्षक डिज़ाइन और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलती है, पर साथ ही इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह इलेक्ट्रिक SUV एक पांच दरवाजे वाली थार होने वाली है, मतलब अब इस गाड़ी में सभी यात्रियों के लिए पहले से भी ज्यादा जगह मिलेगी। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको क्रूसिए कण्ट्रोल, टचस्क्रीन, ब्लूटूथ जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे।

इस गाडी के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। इस इलेक्ट्रिक गाडी में महिंद्रा ने LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) भी दी हुई है। इसके अल्वा सेफ्टी फीचर्स की बात करी जाये तो इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको हर एक यात्री के लिए एक-एक एयर बैग भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 300 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है।

कीमत और लांच तिथि

महिंद्रा ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक थार SUV के लांच को लेके अभी तक कोई भी पक्की खबर नहीं दी है। ऐसा माना जा रहा है की Thar EV SUV को महिंद्रा जल्द ही 2025 के अंत में लांच करदेगी, और इस SUV की प्री बुकिंग जनुअरी 2024 तक शुरू हो जाएगी। यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में 20 से 25 लाख रुपया की कीमत पे लांच करी जाएगी। Mahindra Thar EV के भारत में दो वैरिएंट देखने को मिलेंगे, ग्राहक अपने बजट और जरुरत अनुसार कोई से भी वैरिएंट का चयन कर पाएंगे।

Leave a Comment