5 बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनकी कीमत है ₹70,000 से कम

₹70,000 से कम कीमत 5 की इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में इलेक्ट्रिक रेवोलुशन अभी बड़ी ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत में अब हर हफ्ते कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल रहे है। परन्तु फेम 2 सब्सिडी के कम हो जाने से भारतीय इलेक्ट्रिक मार्किट पे बहुत घेरा असर पड़ा है। अब इलेक्ट्रिक गाड़िये पहले जितनी किफायती नहीं रही है। ऐसे में भारत में लोगो को अपने लिए बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ़ने में कई साड़ी दिकते आरही है। आइये जानते है की कोनसी है वो 5 सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की आप 70,000 रुपए के बजट में खरीद सकते है।

1. बेनलिंग फाल्कन

बेनलिंग फाल्कन
बेनलिंग फाल्कन

बेनलिंग फालके एक प्रैक्टिकल और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 W की पावरफुल ब्रुशलेस मोटर देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 Kmph की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको दो बैटरी पैक के विकल्प में देखने को मिल जाता है: 60V/20Ah VRLA बैटरी और 60V/22Ah लिथियम आयन बैटरी। इस गाडी में आपको एक बार चार्ज करने पे 70 से 75 km की रेंज देखने को मिल जाती है।

2. टेको इलेक्ट्रा रपटर

टेको इलेक्ट्रा रपटर
टेको इलेक्ट्रा रपटर

टेको के तरफ से आने वाली इलेक्ट्रा रपटर अपने एस्थेटिक डिज़ाइन और LED लाइट्स के कारण सबका ध्यान अपनी ओर ले जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावरफुल 250 W की BLDC मोटर देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको चार 12V 32 Ah की लीड एसिड बैटरी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पे 75 से 85 km की रेंज देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LCD डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग USB पोर्ट, रिवर्स स्विच जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

3. Evolet पोलो

Evolet पोलो
Evolet पोलो

Evolet पोलो एलेक्ट्री स्कूटर अपने साथ इतालियन स्टाइलिंग ओर प्रैक्टिकलिटी ले के आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है: पोलो EZ ओर पोलो क्लासिक। इन दोनों ही वैरिएंट में आपको बैटरी पैक में अंतर देखने को मिलता है, EZ में आपको VRLA बैटरी ओर क्लासिक में आपको लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph है ओर इसकी रेंज 60 km है।

4. हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX

हीरो कंपनी के तरफ से आने वाली उनकी हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है। यह दो वैरिएंट सिटी स्पीड (HX) ओर कम्फर्ट स्पीड (LX) है। इस स्कूटर के HX वैरिएंट में आपको 122 Km की रेंज देखने को मिल जाती है, जो की इसकी ड्यूल बैटरी से आती है। यह रेंज 70,000 के बजट के अंदर सबसे ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 42 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

5. Evolet डर्बी

Evolet डर्बी
Evolet डर्बी

Evolet कंपनी के तरफ से आने वाली उनकी डर्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में काफी ज्यादा पसंद करी जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है : डर्बी EZ ओर डर्बी क्लासिक। दोनों ही वैरिएंट में बटेरियो को अंतर देखने को मिल जाता है। EZ में आपको VRLA बैटरी ओर क्लासिक में आपको लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 Kmph तक जाती है ओर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आपको 60 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे मिल जाती है।

Leave a Comment