भारत के 5 सबसे किफायती व बढ़िया पेट्रोल के स्कूटर

भारत के पांच सबसे ज्यादा किफायती स्कूटर

भारत की सड़को पे आज कल ट्रैफिक बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। कई बार यह ट्रैफिक किलोमीटर लम्बा होता है और लोगो को घंटो घंटो तक ट्रैफिक में फसा रहना पड़ता है। ऐसे में बढ़ते ट्रैफिक के कारण कनविनिएंट और कॉस्ट इफेक्टिव मोड ऑफ़ ट्रांसपोरशन की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है। आज कल बिना गियर वाले स्कूटर्स सभी लोगो की पसंद बन चुके है। यह स्कूटर भारत में अपनी अर्बन मोबिलिटी और आरामदायक राइड के कारन खूब पसंद किये जा रहे है। आइये जानते है की कोनसी है भारत की सबसे ज्यादा किफायती स्कूटर्स।

1. हीरो डेस्टिनी प्राइम

हीरो डेस्टिनी प्राइम
हीरो डेस्टिनी प्राइम

हीरो मोटोक्रोप भारत की एक जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इस कंपनी ने बजट फ्रेंडली टू व्हीलर बनाने में महारत हासिल कर राखी है। इस कंपनी की डेस्टिनी प्राइम भारत की सबसे ज्यादा किफायती स्कूटर में से एक है। इस स्कूटर में आपको 125cc का इंजन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर भारत में मत्र 71,499 रुपए की कीमत से बिकनी शुरू हो जाती है। इस स्कूटर में आपको USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, सेमि डिजिटल इन्डट्रमेंट क्लस्टर जैसे अन्य कई मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। हीरो ने अपने अनुभव और कबिलिटी के दाम पर इस स्कूटर को इतना किफायती बनाया है।

2. हौंडा डीओ

 हौंडा डीओ
हौंडा डीओ

हौंडा एक जापानीज कंपनी है जो की भारत में बेहतरीन टू व्हीलर व्हीकल्स बनाने और बेचने की लिए जानी जाती है। हौंडा की एक्टिवा कई सालो से भारत के टॉप रेटेड स्कूटर और सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर की सूचि में शामिल हुई है। हौंडा के स्कूटर्स की फॅमिली में से ही एक स्कूटर हौंडा डीओ भी है। इस स्कूटर में आपको शार्प स्टाइलिंग के साथ आकर्षित डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है। हौंडा कंपनी की यह स्कूटर नई जनरेशन को टारगेट करके बनाई गई है। इस स्कूटर की कीमत मत्र 70,211 रुपए से शुरू होक 77,712 रुपए तक जाती है। इस गाडी में आपको हौंडा की एक्टिवा का वही रिलाएबल इंजन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर की एहि सब बाते इस स्कूटर को भारत की सबसे ज्यादा किफायती स्कूटर्स की सूचि में शामिल करती है।

3. हीरो प्लेजर प्लस

हीरो प्लेजर प्लस
हीरो प्लेजर प्लस

हीरो मोटरकॉर्प की की और स्कूटर भारत की सबसे ज्यादा किफायती स्कूटर की सूचि में आती है। यह हीरो की स्कूटर का नाम प्लेजर प्लस है। इस स्कूटर में आपको 110cc का इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर को बेहतरीन पावर और टार्क पैदा करके देदेता है। इस स्कूटर में आपको शानदार मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जो की हर किसी को इसकी ओर आकर्षित करता है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट, जो फेंसिंग और लोकेशन ट्रैकिंग जिसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर की कीमत भारत में मत्र 70,338 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वारेंट Xtec के लिए 82,238 रुपए तक जाती है।

4. हीरो Xoom

हीरो Xoom
हीरो Xoom

हीरो के ही लाइनअप में वापिस जाते हुए, हीरो की Xoom भी भारत की सबसे ज्यादा किफायती स्कूटर की सूचि में शामिल होती है। हीरो के रहा से आने वाली यह स्कूटर असल में हौंडा डीओ को तकर देने के लिए बनाई गई थी। इस स्कूटर में आपको स्पोर्ट लुक्स के साथ साथ कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेर्निंग लाइट्स और डिमॅंड कट एलाय व्हील जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर की कीमत भारत में मत्र 70,184 रुपए से शुरू होक 78,517 रुपए तक जाती है।

5. TVS स्कूटी pep

TVS स्कूटी pep
TVS स्कूटी pep

अगर भारत की सबसे ज्यादा किफ़ायत स्कूटर के बारे में सोचा जाये, तो सबसे पहला नाम TVS स्कूटी pep का ही आता है। यह एक 100cc स्कूटर है जो की मार्किट में इतना ज्यादा किफायती होने के कारण आज भी धूम मचती है। इस स्कूटर में आपको 87.8cc का इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन रोज मारा के सफर के लिए प्रयाप्त सभीत होता है। TVS की यह स्कूटर भारतीय मार्किट में पिछले तीन दशक से अपने इकोनोमिकल और अर्बन मोबिलिटी के चलते सबके दिलो में राज करती आरही है। इस स्कूटर की भारत में कीमत मत्र 65,514 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 68,414 रुपए तक जाती है।

Leave a Comment