Renault लांच करेगा 300km रेंज वाली किफायती इलेक्ट्रिक गाडी

रीनॉल्ट भारत में अपनी Kwid इलेक्ट्रिक को लांच करने की तयारी में है जिसमे आपको 300 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। इस गाडी को कंपनी 55 se 60% भारत में ही मनुफक्टोरे करेगी व इसकी बैटरी सेटअप किसी भारतीय कंपनी से ही लेंगे। ये गाडी अगले साल के आखिर तक भारत में लांच हो जाएगी जिसकी शुरुवाती कीमत ₹10 लाख रुपए होने वाली है। ये नई इलेक्ट्रिक Kwid टाटा टिआगो, MG कॉमेट व Citroen eC3 से मुकाबला करेगी।

Kwid EV की होगी 60% मैन्युफैक्चरिंग भारत में

Renault Kwid EV
Renault Kwid EV

ये इलेक्ट्रिक Kwid अभी चीन व UK में बेचीं जाती है व वहां पर इसे एक बढ़िया रिस्पांस मिला। इस गाडी में आपको पेट्रोल Kwid के मुकाबले काफी सारे चीज़े अलग मिलेंगी जैसे की इसके बम्पर, लाइट, इंटीरियर व बूट। कंपनी ने दावा किया है की ये भारतीय बाजार में काफी बढ़िया परफॉरमेंस कर पाएगी क्यूंकि ये एक क्रॉसओवर के लुक में किफायती लुक वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे 300 किलोमीटर की रेंज देने की अक्षमता है। इस गाडी में रीनॉल्ट काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी देने वाला है जो इसे और भी बढ़िया बना देंगे।

कंपनी ने इस गाडी की कीमत को कम रखने के लिए इसकी 60% मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही करने का सोचा व रीनॉल्ट अब किसी लोकल बैटरी मैन्युफैक्चरर की तलाश में है जो इसकी गाड़ियों को बैटरी पैक देगा व ये एसोसिएटेड कॉम्पोनेन्ट भी यहाँ से ही लेंगे क्यूंकि कंपनी का कम कीमत रखना बोहोत जरुरी है वर्ण इसकी सेल की उम्मीद बिलकुल ख़तम हो जायगी। अभी देश में सबसे ज्यादा टाटा मोटर की हैचबैक Tiago EV बिक रही है इस बजट में। बल्कि Tiago EV की कीमत 8 लाख एक्स-शोरूम से शुरू हो जाती है।

मिलेगी बढ़िया पावर व परफॉरमेंस

इस गाडी में आपको 26.8 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार पूरा चार्ज होने पर 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। रीनॉल्ट क्विड EV की मोटर से इसे 44 हार्सपावर व 124 NM का टार्क मिलेगा जो इसे 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जायेगा। यह एक काफी अच्छी परफॉरमेंस है लेकिन अगर कंपनी अपनी गाडी की कीमत के साथ समझौता नहीं कर पाई तो Kwid EV की सेल काफी मुश्किल हो जायगी। भारत में रीनॉल्ट की गाड़ियां ज्यादा नहीं बिकती व लोग मारुती सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर व हुंडई को लेना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर Kwid EV की कीमत कम हुई केवल तब ही इसकी कामियाबी की उम्मीद की जा सकती है।

यह भी देखिए: Ola का नया सॉफ्टवेयर Move OS4 में मिलेंगे ये कमाल के फीचर

1 thought on “Renault लांच करेगा 300km रेंज वाली किफायती इलेक्ट्रिक गाडी”

Leave a Comment