15 लाख से कम कीमत की 5 कमाल की गाड़िया होंगी लांच

15 लाख से कम की 5 गाड़िया

इस त्यौहार के महीने में, सभी कार मैन्युफैक्चरर भारतीय मार्किट में अपनी नई गाड़िया लांच करने की तैयारी में लगे हुए है। त्यौहार के महीने में भारत में अक्सर मार्किट में अच्छी बिक्री देखने को मिल जाती है । ऐसे में किसी भी ब्रांड के लिए अपनी नई गाडी को लांच करने के लिए, इससे अच्छा मौका देखने को नहीं मिलता है। इस समय अभी सभी कार एंथोसिएस्ट भी बे सबरी से इन नई आने वाली गाड़ियों का इंतज़ार कर रहे है। आइये जानते है की कोनसी है वो पांच ऐसी गाड़िया जो की आपको 15 लाख रुपए से भी कम कीमत में जल्द ही भारतीय मार्किट में देखने को मिलेंगे।

1. टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट

 टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स अब टायर है उनकी सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV, नेक्सॉन को एक नया फेसलिफ्ट अवतार देने के लिए। इस नई आने वाले 2023 नेक्सॉन फेसलिफ्ट में आपको टाटा की ही Curvv ICE कांसेप्ट से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह गाडी बेशक सबके लिए एक हेड टर्नर होगी, और अपने आकर्षित डिज़ाइन से सभी लोगो को अपनी और आकर्षित करेगी। इस SUV में आपको मॉडर्न फीचर से भरा केबिन दिया जायेगा। जिसमे की आपको 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक पूरा ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का tGDI पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा, जो की 125 bhp की पावर और 225 Nm का टार्क पैदा करेगा।

2. हौंडा Elevate

हौंडा elevate
हौंडा elevate

हौंडा अब जल्द ही मिड साइज SUV के मार्किट में अपने कदम रखने जा रही है। होना जल्द ही अपनी नई मिड साइज SUV Elevate को भारत में लांच करने जा रही है । इस गाडी में आपको 1.5-लीटर का iVTEC इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 121 bhp की पावर और 145 nm का ट्रोके पैदा करता है। हौंडा अपनी इस गाडी की बुकिंग जल्द ही शुरू करने वाली है। यह गाडी अगले महीने तक आपको भारत की सड़को पे चलती हुई नज़र आएंगी।

3. टोयोटा Rumion

टोयोटा rumion
टोयोटा rumion

टोयोटा ने अभी मारुती सुजुकी के साथ कोलैबोरेशन करके अपनी एक नई गाडी को बनाया है। इस गाडी का नाम Rumion होगा, यह एक स्टाइलिश और परफॉरमेंस से भरी MPV होने वाली है। सुजुकी की यह गाडी भी उसी प्लेटफार्म पर आधारित होगी जिसपे की एर्टिगा जैसी रिलाएबल गाड़ियों को बनाया गया है।

4. सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस

सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस
सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस

सिट्रोएन के तरफ से आने वाली C3 ऐरक्रॉस, एक मिड साइज SUV होगी जो की स्टाइल और परफॉरमेंस दोनों ही जगहों पे अच्छा परफॉर्म करेगी। इस गाडी में आपको पांच सीटर और सात सीटर के दो विकल्प देखने को मिलेंगे। इसके अल्वा इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस के इंजन में आपको 110 bhp की पावर और 190 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है।

5. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा बोलेरो नियो
महिंद्रा बोलेरो नियो

महिंद्रा के तरफ से आने वाली महिंद्रा बोलेरो अपने समय की एक बेहतरीन गाडी रही है। इस आइकोनिक कार को महिंद्रा जल्द ही एक नए अवतार में लॉन्च करने का सोच रही है। महिंद्रा की इस नई गाडी में आपको 2.2 लीटर का mHawak डीजल इंजन देखने को मिलत है। महिंद्रा की यह कार 4 मीटर लम्बी होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है की इस गाडी की शुरुवात कीमत मत्र 10 लाख रुपए होगी।

Leave a Comment