10 सबसे ज्यादा ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग वाली गाड़ियां

सबसे ज्यादा NCAP रेटिंग वाली गाड़ियां

आज कल के समय में जहा गाडी में सेफ्टी सभी ग्राहकों की सबसे बड़ी चितना रहती है। ऐसे में ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) एक बहुत बड़ा किधर निभाती है, जहा यह सभी गाड़ियों को कर्ष टेस्ट और सेफ्टी फीचर्स के दम पे अलग अलग राकिंग और रेटिंग दिया करते है। आज के कल समय में जिन जिन गाड़ियों के पास NCAP दवारा दी गई अच्छी सेफ्टी रेटिंग, वो सभी गाडी अच्छी सेल कर रही है। अब सभी ग्राहकों के लिए गाडी लेते समय उसकी NCAP रेटिंग के बहुत बड़ा फैक्टर है।

1. वॉक्सवैगन virtus और स्कोडा सैल्विया

वॉक्सवैगन virtus
वॉक्सवैगन virtus
स्कोडा सैल्विया
स्कोडा सैल्विया

वॉक्सवैगन virtus और स्कोडा सैल्विया दोनों ही भारत में मिलने वाली मिड साइज सेडान है, दोनों ही गाड़ियों में आपको ग्लोबल NCAP की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल जाती है। जो की इन दोनों ही गाड़ियों को हाल ही में हुए क्रैश टेस्ट में मिली थी। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको अच्छी प्रोटेक्शन देखने को मिल जाती है, फिर चाहे वो बड़ो के लिए हो या चाहे बच्चो के लिए।

2. वॉक्सवैगन taigun और स्कोडा kushaq

वॉक्सवैगन taigun
वॉक्सवैगन taigun
स्कोडा kushaq
स्कोडा kushaq

वॉक्सवैगन और स्कोडा के तरफ से आने वाली इन दोनों ही SUVs में आपको 5 स्टार की Global NCAP क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल जाती है। इन दोनों ही गाड़ियों ने एडल्ट ओक्यूपंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 34 पॉइंट में से 29.64 पॉइंट कमाए है। वही चाइल्ड ओक्यूपंट क्रैश टेस्ट में इन दोनों ने 49 में से 42 पॉइंट कमाए है। ऐसा करके यह दोनों ही गाड़िया एडल्ट और चाइल्ड ओक्यूपंट दोनों के लिए अच्छी और सुरक्षति गाड़िया बन जाती है।

3. महिंद्रा स्कार्पियो N

महिंद्रा स्कार्पियो N
महिंद्रा स्कार्पियो N

महिंद्रा के तरफ से आने वाली उनकी हलील ही में लांच हुई महिंद्रा स्कार्पियो N में आपको बेहतरीन सेफ्टी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको ग्लोबल NCAP की ओर से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग देकने को मिलती है। इस गाडी ने साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 17 में से 16 अंक अर्जित किये है। इसके अल्वा चाइल्ड प्रोटेक्शन टेस्ट में इस गाडी ने 49 में से 28.93 अंक हासिल करे है। इस गाडी की यही सब बाते इस SUV को इतना सुरक्षित बनती है।

4. टाटा पंच

टाटा पंच
टाटा पंच

टाटा के तरफ से आने वाली टाटा पंच, इस कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है। यह SUV शुरुवात से ही अपने फीचर्स और सेफ्टी के लिए जानी जाती है। इस गाडी ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग पाई है। इस गाडी में आपको ISOFIX माउंट, एयर बैग्स, डिस्क ब्रेक जैसे कई सारे सेफ्टी के फीचर्स देखने को मिल जाते है।

5. हुंडई Creta

 हुंडई Creta
हुंडई Creta

हुंडई कंपनी के तरफ से आने वाली उनकी सबसे प्रशिद SUV, हुंडई creta भी इस सूचि में शामिल है। इस गाडी को ग्लोबल NCAP दवारा 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिल जाती है। यह रेटिंग इस गाडी ने अपने क्रैश टेस्ट में अर्जित करी थी। इस गाडी में आपको एडल्ट ओक्यूपंट प्रोटेक्शन तो अच्छी देखने को मिल जाती है, पर जब बात चाइल्ड ओक्यूपंट प्रोटेक्शन की आये तो वह इस गाडी को मत्र 2 स्टार की रेटिंग दी गई है।

6. मारुती सुजुकी आल्टो K10

मारुती सुजुकी आल्टो K10
मारुती सुजुकी आल्टो K10

मारुती की सुजुकी Alto K10 में आपको 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल जाती है, यह सेफ्टी रेटिंग इस गाडी को ग्लोबल NCAP द्वारा दी गई है। इस गाडी में आपको 34 में से मत्र 21.67 अंक इसके एडल्ट प्रोटेक्शन टेस्ट में देखने को मिल जाते है। इस गाडी का बॉडीशेल सिथर है पर फूटवेल में कुछ असिथरता देखने को मिल जाती है। इस गाडी ने चाइल्ड सेफ्टी में 49 से मत्र 3.52 अंक ही अर्जति किये है।

7. मारुती सुजुकी S प्रेस्सो

मारुती सुजुकी S प्रेस्सो
मारुती सुजुकी S प्रेस्सो

इस सूचि में अलग नाम फिरसे मारुती सुज़की की गाडी का ही है। मारुती सुजुकी के तरफ से आने वाली कॉम्पैक्ट गाडी, S प्रेस्सो ने ग्लोबल NCAP रेटिंग में मत्र 1 स्टार की रेटिंग हासिल करी है। इस गाडी ने एडल्ट ओक्यूपंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 34 में से 20 अंक अर्जित किये है। इस गाड़ी में आपको ड्यूल एयर बैग और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

8. मारुती सुजुकी वैगन R

मारुती सुजुकी वैगन R
मारुती सुजुकी वैगन R

मारुती सुजुकी वैगन R भारत की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट गाड़ियों में से एक है। यह हैचबैक कार अपनी किफायती कीमत और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस गाडी ने ग्लोबल NCAP रेटिंग में मत्र 1 स्टार रेटिंग हासिल करी है। इस गाडी ने एडल्ट प्रोटेक्शन टेस्ट में 34 में से 19.69 अंक हासिल किये है। इस गाडी में आपको ड्यूल एयर बैग और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

9. मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी स्विफ्ट
मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी स्विफ्ट, अपने लांच से ही सभी भारतीय कार एंथोसिएस्ट की पहेली पसंद रही है। इस गाडी ने अपनी शानदार लुक्स और परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिया है। इस गाडी ने ग्लोबल NCAP के एडल्ट प्रोटेक्शन टेस्ट में 34 में से मत्र 19.19 अंक अर्जित किये है। इसलिए इस गाडी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में मत्र 1 स्टार की रेटिंग दी गई है। इस गाडी में सेफ्टी के लिए आपको ड्यूल एयर बैग, ESC और ISOFIX माउंट पॉइंट दिए गए है।

10. मारुती सुजुकी इनिस

मारुती सुजुकी इग्निस
मारुती सुजुकी इनिस

मारुती के तरफ से आने वाली इनिसमें आपको 1 स्टार की ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल जाती है। इस गाडी ने अपने इस टेस्ट में 34 में से मत्र 16.48 अंक अर्जित किये है। इस गाडी में सुरक्षा के लिए आपको ड्यूल एयर बैग, ESC और ISOFIX चाइल्ड माउंट जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

Leave a Comment