Contents
ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकते हैं देश में सबसे ज्यादा
भारत में आज काफी बढ़िया व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुके हैं जन्मे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि इनमे लम्बी रेंज भी आती हैं। अभी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं पेट्रोल यानी ICE के मुकाबले क्यूंकि इनका राइडिंग कॉस्ट बोहोत कम होता है व ये ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ आते हैं। आज हम इस आर्टिकल में देखने जा रहे हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर।
1. Ola Electric
अभी के सम्य में ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है जिनके पास अभी तीन प्रकार के इ-स्कूटर हैं S1X, S1 Air और S1 Pro। इनके स्कूटर काफी बढ़िया बिल्ट क्वालिटी व डिज़ाइन के साथ आते हैं व इनमे आपको 120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की टॉप स्पीड व 195 किलोमीटर की रेंज मिलती है। ये काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर के साथ आते हैं जिनके कारण या ब्रांड आज देश की सबसे बड़ी इ-स्कूटर कंपनी बन चुकी है।
2. TVS iQube
TVS देश का सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाला ब्रांड है जिनके व्हीकल लोग काफी पसंद करते हैं। इस ब्रांड के पास अब दो प्रकार के इ-स्कूटर हैं एक iQube व दूसरा X। दोनों स्कूटर बढ़िया डिज़ाइन व बिल्ट क्वालिटी के साथ आते हैं और इन हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी भारी मात्रा में बिक रहा है जिसमे आपको एडवांस फीचर मिलते हैं। कंपनी ने अपने इस स्कूटर के पिछले 6 महीनों में एक लाख के करीब यूनिट बेच कर रिकॉर्ड बना दिया।
3. Ather Energy
भारत की तीसरी सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली कंपनी है Ather एनर्जी जिनके पास अभी कुल दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं एक 450S व दूसरा 450X। दोनों स्कूटर बढ़िया डिज़ाइन व फीचर के साथ आते हैं जिनमे परफॉरमेंस भी काफी बढ़िया मिलती है। इन इ-स्कूटरों की कीमत शुरू होती है ₹1,37,865 रुपए ऑन-रोड से। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर ब्रांड है जिनके स्कूटर की बिल्ट क्वालिटी सबसे बढ़िया बताई जाती है।
यह भी देखिए: आखिर लांच हुई भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर