आखिर लांच हुई भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अब धीरे धीरे करके पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे है। परम्परिक ICE इंजन वाले स्कूटर के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर इको फ्रेंडली और अफोर्डेबल होते है। हलाकि जब भी बात किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की आती है, और खास करके इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तो, वह पे रेंज एक बहुत बड़ी समस्य बन जाती है। इसी समस्या का हल Rivot मोटर्स ने भारत को दिया है। Rivot मोटर्स ने भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है, इसका नाम Rivot NX100 है। यह मोटरसाइकिल भारत की सबसे ज्यादा रेंज वाली मोटरसाइकिल होने का दवा करती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

रिवोट NX100
रिवोट NX100

रिवोट मोटर्स के तरफ से आने वाली Rivot NX100 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3Kw की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 5KW की पावर और 170 Nm का टार्क पैदा करती है। इस मोटर के मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बढ़ ही आराम से 100 Kmph की टॉप स्पीड को पार कर पाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ये दवा करती है की, यह स्कूटर 15 डिग्री की खाड़ी चढाई भी बड़े ही आराम से चढ़ सकती है।

Rivot NX100 में आपको बढ़िया रेंज के लिए, यह मोटरसाइकिल एक 72V 40 Ah की 5.7 kwh की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल करती है। इस हाई क्वालिटी बड़ी बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बड़े ही आराम से 300 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में दे पाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी एक रिमूवेबल बैटरी होगी, जिसे आप कही भी निकल के ले जा सकते है और चार्ज क्र सकते है। इस स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी विकल्प देखने को मिल जायेगा, जिसके कारण आप इस स्कूटर में मत्र 1 घंटे में 80 % तक चार्ज कर पाएंगे।

स्कूटर का नामRivot NX100
मोटर की जानकारी3Kw BLDC हब मोटर
पावर 5KW पावर, 170 Nm टार्क
टॉप स्पीड100 Kmph
बैटरी72V 40 Ah लिथियम आयरन फॉस्फेट (5.7 kwh)
रेंज300 km

मॉडर्न फीचर्स

रिवोट NX100
रिवोट NX100

इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ कई सारे कमल के फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल LCD डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, जैसी अन्य जानकरी को दिखता है। इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर दिया गया है। Rivot NX100 में आपको दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको एंटी लॉकिंग ब्रैकिंग सिस्टम (ABS), रिजेनेरटिव ब्रैकिंग सिस्टम, LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है ।

किफायती कीमत

भारत के अंदर रिवोट NX100 पांच प्रकर के वैरिएंट में आती है, क्लासिक, प्रो, मैक्स, स्पोर्ट्स और ऑफ लैंडर। जहा पे क्लासिक मॉडल की कीमत मत्र ₹89,000 रुपए है, वही इस स्कूटर के प्रो मॉडल की कीमत 1,29,000 रुपए है। रिवोट NX100 का मैक्स वैरिएंट भारत के अंदर 1,59,000 की कीमत पे बेचा जाता है। अलावा इस स्कूटर का स्पोर्ट मॉडल ₹1,39,000 रुपए की और ओफ़्फ़्लैंडर मॉडल ₹1,89,000 रुपए की कीमत पे बेचीं जाती है।

वेरिएंटमूल्य (भारतीय रुपया)
क्लासिक₹ 89,000
प्रो₹ 1,29,000
मैक्स₹ 1,59,000
स्पोर्ट्स₹ 1,39,000
ऑफ लैंडर₹ 1,89,000

यह भी देखिए: Ola और Ather दे रही है अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी डिस्काउंट

Leave a Comment