इस दिवाली केवल ₹1400 की EMI पर मिलेगा Okinawa R30 स्कूटर

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa देश की जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी यही जिनके पास काफी प्रकार के इ-स्कूटर मौजूद हैं। ये ब्रांड हाई-परफॉरमेंस से लेकर धीमी स्पीड वाले किफायती स्कूटर, सभी प्रकार के व्हीकल बनाती है। ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी व परफॉरमेंस मिलती है जो इन्हे काफी बढ़िया स्कूटर बनाते हैं। इस ब्रांड का एक किफायती स्कूटर है R30 जो की एक धीमी स्पीड वाला स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बातें व देखते हैं कीमत और EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Okinawa R30 Electric Scooter
Okinawa R30 Electric Scooter

इस नए Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस फीचर व हाई परफॉरमेंस मोटर। R30 केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमे आपको 5 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 250W की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक 1.34kWh लिथियम-आयन बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 60 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।

ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के इ-स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहेगा।

मिलते हैं सभी फीचर

इस नए Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, USB चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसे एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इ-व्हीकल चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा। इस इ-स्कूटर को 16 साल से अधिक उम्र के लोग चला सकते हैं क्यूंकि इसको चलने के लिए आपको लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती।

कीमत व EMI प्लान

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹66,440 रुपए से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस व्हीकल को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹15,500 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹1486 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: भारत में 3 सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment