Contents
Kia मोटर्स की जल्द आने वाली तीन नई गाड़िया
Kia मोटर एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों के हाई टेक एडवांस फीचर्स और मॉडर्न डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। किआ कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। किआ भारत के अंदर अपने इस बढ़ते मार्किट को देख, अब भारत में जल्द ही अपनी तीन नई गाड़ियों को लांच करने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी यह तीन नई गाड़िया।
1. Kia Sonet फेसलिफ्ट
किआ सॉनेट नै भारत के अंदर अपना डेब्यू अगस्त 2020 में किया था। तभी से इस गाडी को भारत के अंदर बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इस गाडी में मिलने वाला डिज़ाइन व फीचर्स सभी ग्राहकों को और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट को बहुत ज्यादा पसंद आता है। किआ अब जल्द ही अपनी इस गाडी को एक नए, फेसलिफ्ट मॉडल में भारत के अंदर लांच करने वाली है। इस नई सॉनेट फेसलिफ्ट के अंदर आपको शार्प हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे, इसके अलावा इसमें आपको नई किआ की ग्रिल भी देखने को मिल जाएगी। इस गाडी के अंदर कंपनी इस बार नए एलाय और L टाइप टेल लैंप भी देगी।
2. नई जनरेशन Kia कार्निवाल
Kia कार्निवाल, को किआ कंपनी ने भारत के अंदर फेबरुरारी 2020 में लांच किया था। यह किआ कंपनी के तरफ से आने वाली एक लुक्सुरियस व स्पेसियस MPV है। किआ मोटर्स अब इस गाडी के नए जनरेशन मॉडल को जल्द ही भारत में लांच करने का सोच रही है। इस नई जनरेशन किआ कार्निवाल को किआ कंपनी ने 2023 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। तब इस गाडी को किआ ने KA4 नाम से सम्भोदित किया था। इस नई जनरेशन किआ कार्निवाल में आपको नया एक्सटेरियर डिज़ाइन व इंटीरियर देखने को मिलेगा।
3. Kia EV9
किआ कंपनी की EV9, इस कंपनी के तरफ से आने वाली दूसरी कार होगी, जो की इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पे बनाई जाएगी। इसके अलावा यह कार, किआ के तरफ से भारत में आने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इस गाडी को किआ ने नवंबर 2021 में शोकेस किया था, और ऐसा माना जा रहा है की इस गाडी को किआ मोटर्स भारत में 2025 तक लांच करेगी। EV9 एक मिड साइज क्रॉसओवर SUV होगी, जो की शार्प, बोक्सी स्टाइलिंग के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें आपको बड़ी ग्रिल देखने को मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है की यह SUV, 800V की अल्ट्रा फ़ास्ट DC चार्जिंग के साथ आएगी, जो की इस गाडी को 10% से 80% तक चार्ज मत्र 24 मिनट में करदेगी।
यह भी देखिए: 2024 Maruti Swift आगई सबके सामने, देखिए नए फीचर व पावर