भारत में जल्द होंगी ये तीन पावरफुल मोटरसाइकिल लांच

जल्द लांच होने वाली 3 मोटरसाइकिल

अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, जो की परफॉरमेंस, स्टाइल और वेर्सटिलिटी का एक बढ़िया ब्लेंड लेके आये, तो आपके लिए निचे दी गई मोटरसाइकिल बड़ीया रहेंगी, जो की भारत में जल्द ही लांच होने वाली है। इन मोटरसाइकिल के अंदर आपको 400 से 450 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जायेगा, और यह तीनो मोटरसाइकिल मॉडर्न फीचर्स व् टेक्नोलॉजी से भरी हुई मिलेंगी। आएये जानते है की कोनसी है, ये तीन मोटरसाइकिल।

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452

रॉयल एनफील्ड की आने वाली मोटरसाइकिल हिमालयन 452, असल में हिमालयन 411 का ही एक सक्सेसर मॉडल है। यह एक रुग्गड़ बी रिलाएबल एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी, जो की किसी भी प्रकार के टेर्रिन में आराम से चलाई जा सकेगी। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको अब पहले से भी बड़ा और पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। इस गाडी के अंदर रॉयल एनफील्ड कंपनी, एक 451.65 cc का पावरफुल लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन का उपयोग करेगी। यह इंजन इस गाडी में 39.47 bhp की पावर पैदा करेगा। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इसमें आपको राइड बी वायर थ्रोटल, स्विचएबल ट्रैक्शन कण्ट्रोल और ABS जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

2. Triumph Scrambler 400X

Triumph Scrambler 400X
Triumph Scrambler 400X

Triumph कंपनी की scrambler 400X एक मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल है, जो की स्क्रेम्ब्लेर सीरीज के रेट्रो चार्म को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ मिलाती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 457cc का दमदार ट्विन सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 47.6 bhp की पावर को पैदा करेगा। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको नियो-रेट्रो डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जहा पे इस बाइक में आपको गोल हेडलाइट, सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कर्वी फ्यूल टैंक, जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे।

3. Aprilia RS 457

Aprilia RS 457
Aprilia RS 457

अप्रिलिअ के तरफ से आने वाली RS 457 एक पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक है, जो की रेसिंग एंथोसिएस्ट लोगो के लिए बनाई जाएगी। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 457 cc का पावरफुल ट्विन सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है । यह इंजन 270 डिग्री क्रैंक के साथ आता है, और 47 bhp की पावर पैदा करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको स्लीक व् अग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको ट्विन पोड हेडलाइट, फुल फायरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट, जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है।

यह भी देखिए: 2024 Maruti Swift आगई सबके सामने, देखिए नए फीचर व पावर

Leave a Comment