₹1700 रुपए की एमी पर मिलेगा सबसे प्रीमियम लुक वाला स्कूटर

Techo Electric Raptor इलेक्ट्रिक स्कूटर

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल का रेवोलुशन बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। खास तौर से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को ग्राहक बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे है। इलेक्ट्रिक वाहनों का भारत के अंदर इतना ज्यादा लोकप्रिय होने का कारण, इन वाहनों का ग्रीन, क्लीन और कॉस्ट इफेक्टिव होना है। टेको इलेक्ट्रा रैप्टर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की पुणे की टेको इलेक्ट्रा स्टार्टअप दवारा बनाई गई है।

यह स्टार्टअप किफायती मोबिलिटी सलूशन पे काम कर रहा है। रैप्टर इस कंपनी की चार इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इसके अलावा टेकोइलेक्ट्रा की भारत में इमर्ज, नियो और साथी नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर भी उपलब्ध है। रैप्टर को टेको इलेक्ट्रा ने 2019 में भारत के अंदर लांच किया था , और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पास ARAI और भारत सरकार का सर्टिफिकेशन भी है।

आकर्षक डिज़ाइन

टेको इलेक्ट्रा रैप्टर
टेको इलेक्ट्रा रैप्टर

टेको इलेक्ट्रा रैप्टर में आपको शार्प और एजी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इस स्कूटर में आपको डिज़ाइनर ग्राफ़िक और प्रीमियम पुर्जे भी देखने को मिल जाते है। रैप्टर में आपको LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और LED टर्न इंडिक्टर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको हेडलाइट में ही इंटीग्रेटेड LED DRLs भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, USB पोर्ट, सेंटर लॉकिंग सिस्टम और फॉरवर्ड न्यूट्रल रिवर्स स्विच देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टेको इलेक्ट्रा रैप्टर
टेको इलेक्ट्रा रैप्टर

Raptor एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 250 W की BLDC मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 12V 32Ah लीड एसिड बैटरी के चार पैक वाली बैटरी पैक के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4 से 5 घंटे में 100% तक पूरी चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 25 kmph की टॉप स्पीड और 90 Km की रेंज के सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मूथ और साइलेंट राइड का दवा करती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट में और ड्यूल शॉक अब्सॉरबेर रियर में देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
मोटर250 W BLDC
बैटरी12V 32Ah लीड एसिड (चार पैक वाली बैटरी पैक)
चार्जिंग टाइम4 से 5 घंटे
टॉप स्पीड25 kmph
रेंज90 Km (सिंगल चार्ज पे)
राइडस्मूथ और साइलेंट
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट और ड्यूल शॉक अब्सॉरबेर रियर

किफायती कीमत

टेको इलेक्ट्रा भारत के अंदर हमेशा से ही किफायती इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निकलती आरही है। इस कंपनी ने अपनी टेको इलेक्ट्रा रैप्टर को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में अंदर मत्र ₹57,893 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह भारत की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1 साल या 10,000 km जो भी पहले पूरा हो जाये उसकी वारंटी देखने को मिल जाती है। टेको इलेक्ट्रा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिमासिक EMIकुल देय राशि
₹ 7,618₹ 68,560₹ 2,195₹ 86,220
₹ 15,236₹ 60,942₹ 1,951₹ 85,636
₹ 22,853₹ 53,325₹ 1,707₹ 85,052

यह भी देखिए: 171km रेंज के साथ लांच हुई सस्ती कीमत की इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment