₹14,000 की EMI पर मिलेगी Hyundai की प्रीमियम CNG गाडी

हुंडई औरा

हुंडई औरा एक सब कॉम्पैक्ट सेडान कार है, जो की भारत के अंदर जनुअरी 2020 में लांच करि गई थी। यह कार असल में हुंडई ग्रैंड i10 nios हैचबैक पे आधारित है, जो की भारत के अंदर हुंडई Xcent की जगह लेने के लिए हुंडई दवारा लांच करि गई थी। हुंडई औरा एक प्रीमियम और स्टाइलिश लुक वाली स्पेसियस और आरामदायक कार है। इस गाडी में आपको दमदार परफॉरमेंस, बढ़िया फीचर्स और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई औरा
हुंडई औरा

हुंडई औरा में आपको आपको अनोखा और आकर्षित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बाकि सभी अन्य कार से अलग दिखता है। इस कार में आपको नई काले रंग की ग्रिल, क्रोम के इन्सर्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड DRLs और स्कूलपतेड़ बम्पर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वह आपको 15 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील, क्रोम डोर हैंडल और काले रंग के B पिलर देखने को मिल जाते है। इस गाडी के रियर में आपको क्रोम की स्ट्रिप इसके बूट लिड पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको LED टेल लैंप भी दिए गए है। भारत के अंदर यह कार 6 आकर्षित रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई औरा
हुंडई औरा

हुंडई औरा एक पावरफुल कार है, इस सेडान में आपको तीन प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है। इस गाडी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, इसमें 83 PS की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इस गाडी का 1.2 लीटर का CNG वैरिएंट इस गाडी में 69 PS की पावर और 95 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाड़ी में आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 100 PS की पावर और 172 Nm का टार्क पैदा करता है। हुंडई औरा के अंदर आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाते है। इस गाडी के दोनों ही पेट्रोल वैरिएंट में आपको 17 kmpl की माइलेज और CNG वैरिएंट में 22 km/kg की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

इंजन विकल्पपावर (PS)टार्क (Nm)ट्रांसमिशनमाइलेज (kmpl)
1.2 लीटर पेट्रोल831145 एसपीड मैन्युअल17
1.2 लीटर CNG69955 एसपीड मैन्युअल22
1 लीटर टर्बो पेट्रोल1001725 एसपीड मैन्युअल17

किफायती कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हुंडई ने अपनी औरा के साथ भी ऐसा ही किया है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.44 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर हुंडई की औरा , हौंडा एमजे, टाटा टैगोर और सुजुकी dzire जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। हुंडई ने अपनी इस कार के लिए भारत के अंदर कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMIडाउन पेमेंट
E₹6,43,700₹14,662₹77,028
S₹7,33,700₹16,440₹86,336
SX₹8,09,700₹18,043₹94,812
S CNG₹8,63,700₹18,492₹97,138
SX CNG₹9,09,700₹20,106₹1,06,970
SX Option₹8,69,700₹19,413₹1,01,463
SX Plus AMT₹9,09,700₹20,106₹1,06,970

यह भी देखिए: Hyundai भारत में लांच करेगा अपनी सबसे लक्ज़री गाडी

Leave a Comment