Bajaj Pulsar NS125 का पूरा EMI प्लान

Bajaj Pulsar NS125 मोटरसाइकिल

अगर आप आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की स्टाइल, परफॉरमेंस और इकॉनमी का बढ़िया कॉम्बिनेशन लेके आये, तो आपके लिए बजाज कंपनी की पल्सर NS125 एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल होगी। Bajaj कंपनी भारत की एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी दुनिया भारत में अपनी शानदार बजट फ्रेंडली स्पोर्ट्स बाइक के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की Pulsar सीरीज की मोटरसाइकिल अपने स्पोर्टी डिज़ाइन व परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar NS125 के अंदर आपको शार्प व अग्ग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको स्पोर्टी व मुस्कालर लुक दी गई है, जो की इस गाडी को इसमें दिए गए बड़े फ्यूल टैंक और स्टाइलिश बॉडी पैनल के कारण मिलती है। इस गाड़ी में आपको ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर बजाज कंपनी ने चार प्रकार के रंगो के विक्लप भी दिए है।

पावरफुल परफॉरमेंस

बजाज की Pulsar NS125 के पावरफुल नेकेड मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 124.45 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन DTS i टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसके कारण इस इंजन से आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह इंजन इस गाडी में 8500 RPM पे 12 PS की पावर और 7000 RPM पे 11 NM का टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100 Kmph तक जाती है, और यह मोटरसाइकिल मत्र 7 सेकंड में 0 से 60 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

सस्पेंशन और हैंडलिंग

Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125

बजाज की Pulsar NS125 मोटरसाइकिल में आपो प्रेमेटेर फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को बढ़िया स्टेबिलिटी और हैंडलिंग देता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 1353 mm का व्हीलबेस और 179 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के कर्ब वजन की बात करे, तो इसमें आपको 144 kg का वजन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में बजाज कंपनी ने फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

Bajaj कंपनी अपनी टू व्हीलर को भारत के अंदर शुरू से ही किफायती व सस्ते दाम पे लांच करती आरही है। बजाज ने अपनी इस नई pulsar NS125 मोटरसाइकिल को भी भारत के अंदर बेहद ही सस्ते व किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1,06,290 रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा बजाज ने Pulsar NS125 मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटलोन राशिEMI
Rs. 10,000Rs. 96,290Rs. 8,465
Rs. 20,000Rs. 86,290Rs. 7,581
Rs. 30,000Rs. 76,290Rs. 6,697
Rs. 40,000Rs. 66,290Rs. 5,813
Rs. 50,000Rs. 56,290Rs. 4,929

यह भी देखिए: मात्र ₹2,400 की EMI पर मिलेगी TVS Jupiter स्कूटर

Leave a Comment