मात्र ₹12,000 की EMI पर मिलेगी Tata Punch SUV

Tata Punch SUV

टाटा पंच, टाटा मोटर्स के तरफ से लाइ गई एक कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार को टाटा मोटर्स ने ALFA ARC प्लेटफार्म पे बनाया है, यह वही प्लेटफार्म है जिसपे की altroz हैचबैक को भी बनाया गया था। टाटा पंच, इस कंपनी की सबसे ज्यादा छोटी और सस्ती SUV है। यह कार टाटा के लाइनअप में नेक्सॉन के निचे आती है, और भारतीय मार्किट में हुंडई एक्सटेर और मारुती इनिस से मुकाबला करती है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा पंच
टाटा पंच

टाटा पंच में आपको रुग्गड़ और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के SUV चरित्र को दर्शाता है। इस कार के फ्रंट में आपको स्लीक ग्रिल, टाटा के लोगो के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। इस कार के बम्पर में आपको बड़ा एयर डैम और फोंग लैंप भी दिया गया है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आता है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वह आपको 16 इंच के ड्यूल टोन एलाय ह्वील, काली रंग की क्लाद्डिंग और रूफ रेल देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा पंच
टाटा पंच

टाटा पंच एक पावरफुल SUV है, इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल पेट्रोल इंजन इस कार में 88 PS की पावर और 115 Nm का के टार्क को पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल या 5 सपेद AMT गियरबॉक्स का भी विकल्प देखने को मिल जाता है। टाटा पंच भारत के अंदर इसी इंजन के साथ CNG विकल्प में भी आती है, प्रान्त CNG विकल्प में आपको 103 Nm का पीक टार्क और 73.5 PS की पावर देखने को मिल जाती है। CNG वैरिएंट में आपको केवल 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ही विकल्प देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरमान
इंजन क्षमता1.2 लीटर पेट्रोल
पावर88 PS
टार्क115 Nm
गियरबॉक्स विकल्प5 स्पीड मैन्युअल या 5 स्पीड AMT
CNG वैरिएंटहाँ
CNG पावर73.5 PS
CNG टार्क103 Nm
CNG गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल

किफायती कीमत और EMI प्लान

टाटा मोटर्स भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी, सेफ्टी और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है। टाटा की पंच भी भारत में टाटा की अन्य गाड़ियों के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती और सस्ते दाम पे उतरी गई है। इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते अब इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटEMI (₹)डाउन पेमेंट (₹)
Pure12,16465,569
Pure Rhythm12,9501,31,138
Adventure14,3711,96,707
Camo Adventure14,5992,62,276
Pure CNG14,8273,27,845
Adventure Rhythm15,1133,93,414
Camo Adventure Rhythm15,3414,58,983
Adventure AMT15,6185,24,552
Camo Adventure AMT15,8465,90,121
Accomplished16,1326,55,690
Camo Accomplished16,2297,21,259
Adventure CNG16,3267,86,828
Adventure AMT Rhythm16,3268,52,397
Camo Adventure AMT Rhythm16,5549,17,966
Accomplished Dazzle16,9409,83,535
Camo Accomplished Dazzle17,03710,49,104
Adventure Rhythm CNG17,13411,14,673
Accomplished S17,23011,80,242
Accomplished AMT17,45812,45,811
Camo Accomplished AMT17,55513,11,380
Accomplished Dazzle S18,03913,76,949
Creative DT18,26714,42,518
Accomplished AMT Dazzle18,26715,08,087
Camo Accomplished AMT Dazzle18,36415,73,656
Accomplished S AMT18,49916,39,225
Accomplished CNG18,49917,04,794
Creative DT S18,72717,70,363

यह भी देखिए: 221 km की रेंज देगी नई Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment