जानिए Tata Nexon EV के बेस मॉडल का पूरा EMI प्लान

नई Tata Nexon EV

इलेक्ट्रिक वाहन का मार्किट भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बड़ा होता जा रहा है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों में टाटा मोटर लीड कर रही है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रेलिएबलिटी, सेफ्टी और अफ्फोर्डेबिलिटी के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर की नेक्सॉन EV, इस कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय EV में से एक है। इस कार को टाटा मोटर्स ने भारत में पहेली बार जनुअरी 2020 में लांच किया था। टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में सितम्बर 2023 में इस गाडी को एक नया फेसलिफ्ट अवतार दिया है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा नेक्सॉन EV
Tata Nexon EV

टाटा नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट में आपको स्ट्राइकिंग और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की शार्प और एंगुलर लाइन के साथ साथ आती है, इसके अलावा इस कार में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक भी देखने को मिल जाता है।

इस कार में आपको टाटा मोटर्स की सिग्नेचर ग्रिल भी देखने को मिल जाती है, जो की नेक्सॉन EV के बैज के साथ आती है। इस कार में आपको LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की प्रोजेक्टर सेटअप के साथ आते है। इस कार में आपको व्हील आर्च और काले रंग की क्लैडिंग भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा नेक्सॉन EV
टाटा नेक्सॉन EV

Tata Nexon EV फेसलिफ्ट में आपको 40.5 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को एक बार चार्ज करने पे 465 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस कार में जो बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, वो लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है और साथ ही IP67 की वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आती है।

इस कार को आप बड़े आराम से 0% से 80% तक चार्ज कर सकते है, जिसमे की केवल 56 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा यह कार 129 PS की पावर और 245 Nm का पीक टार्क भी पैदा करती है। इस कार में आपो सिंगल स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। यह कार मत्र 8.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताएँविवरण
बैटरी क्षमता40.5 kwh
रेंज465 km
चार्ज टाइम0% से 80% तक – 56 मिनट
पावर / टार्क129 PS, 245 Nm
टॉप स्पीड140 kmph

किफायती कीमत और EMI प्लान

टाटा मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है, टाटा ने अपनी इस कार के साथ भी ऐसा ही किया है। टाटा nexon भारत में बहुत ही ज्यादा सस्ते और किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है, इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹14.74 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.94 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
XM₹ 14.99 लाख₹ 39,246₹ 4.50 लाख
XZ+₹ 16.40 लाख₹ 42,897₹ 4.92 लाख
XZ+ Lux₹ 17.20 लाख₹ 44,978₹ 5.16 लाख

यह भी देखिए: Yakuza karishma, भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Leave a Comment