221 km की रेंज देगी नई Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक

ओरक्सा मैंटिस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

ओरक्सा मैंटिस एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो की ओरक्षा एनर्जीस की ओर से आती है। ओरक्सा एनर्जीस एक बेंगलुरु में शुरू किया गया भारतीय स्टार्टअप है, जो की हाई परफॉरमेंस EVs और बैटरी सलूशन पे काम करता है। ओरक्सा मैंटिस एक थ्रिलिंग राइड देने वाली मोटरसाइकिल है, जिसमे की आपको बढ़िया रेंज, स्पीड और टार्क देखने को मिल जाता है। मैंटिस को ओरक्सा ने पहेली बार बाइक वीक 2019 में शोकेस किया था। अगर आप एक हाई परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो ओरक्सा मैंटिस आपके लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओरक्सा मैंटिस
ओरक्सा मैंटिस

ओरक्सा मैंटिस में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और एंगुलर फ्रंट देखने को मिल जाता है जो की LED हेडलाइट और LED इंडिकेटर के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज जैसी कई अन्य जरुरी जानकारी को दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल पीस सीट देखने को मिल जाती है, जहा पे आप आराम से दो लोगो को बैठा सकते है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी टेल सेक्शन LED टेल लाइट के साथ देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

ओरक्सा मैंटिस
ओरक्सा मैंटिस

ओरक्सा मैंटिस एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 9 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 12 मॉडुलर यूनिट से बानी है। इस बैटरी पैक को आप बड़े ही आराम से स्वैप और चार्ज कर सकते है। यह बैटरी मत्र 5 घंटे में 0 से 80% तक पूरी चार्ज हो जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 93 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 135 kmph तक जाती है। और इस स्कूटर में आपको 221 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
मोटरसाइकिलओरक्सा मैंटिस
बैटरी क्षमता9 kWh
बैटरी इकाइयों की संख्या12 मॉड्यूलर यूनिट्स
चार्जिंग टाइम (0 से 80%)5 घंटे
मोटर टाइपलिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक
पीक टार्क93 Nm
टॉप स्पीड135 kmph
रेंज221 किलोमीटर

कीमत और EMI प्लान

ओरक्सा एनर्जीस अभी भारत के अंदर एक नई उभरती हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। इसलिए यह कंपनी अभी इस वक्त अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे उतर रही है। ओरक्सा ने अपनी मैंटिस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा सस्ते और किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3.60 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल होते हुए, यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल में से एक है। ओरक्सा ने अभी अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो गया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI राशिकुल ब्याजकुल भुगतान
10% (₹ 36,000)₹ 3,24,000₹ 7,065.16₹ 97,509.60₹ 4,21,509.60
20% (₹ 72,000)₹ 2,88,000₹ 6,358.64₹ 87,518.40₹ 3,75,518.40
30% (₹ 1,08,000)₹ 2,52,000₹ 5,652.12₹ 77,527.20₹ 3,29,527.20
40% (₹ 1,44,000)₹ 2,16,000₹ 4,945.60₹ 67,536.00₹ 2,83,536.00
50% (₹ 1,80,000)₹ 1,80,000₹ 4,239.08₹ 57,544.80₹ 2,37,544.80

यह भी देखिए: मात्र ₹2,000 की EMI पर मिलेगा एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment