2024 Skoda Superb जल्द होगी भारत में लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

2024 स्कोडा सुपर्ब

स्कोडा एक czech ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल और प्रीमियम गाड़ियों के लिए जनि जाती है। स्कोडा की सुपर्ब एक फ्लैगशिप लेवल सेडान कार है, जो की भारत में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय भी है। स्कोडा अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई चौथी जनरेशन सुपर्ब को भारत में लांच करने वाली है, इस नई कार में आपको कई पहले से भी ज्यादा बढ़िया डिज़ाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 स्कोडा सुपर्ब
2024 स्कोडा सुपर्ब

नई स्कोडा सुपर्ब में आपको मॉडर्न सॉलिड डिज़ाइन लांगुऐज देखने को मिल जाएगी। इस सेडान में आपको पहले से भी ज्यादा स्लीक और एलिगेंट लुक देखने को मिल जायेगा। इस गाड़ी में आपको नई डिज़ाइन की ग्रिल, अपडेटेड LED हेडलाइट और DRLs देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस कार में आपको नया बुम्बर और शार्प डिटेल भी देखने को मिल जाएगी। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको 16 से 19 इंच के नए डिज़ाइन वाले एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

नई स्कोडा सुपर्ब एक पावरफुल कार होगी, इस कार में आपको अनेक प्रकार के पॉवरट्रेन विकल्प देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज चार सिलिंडर वा पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की एक 48 V मिल हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। इसके अलावा यह पॉवरट्रेन इस कार में 150 PS की पावर पैदा करेगा। इसके अलावा इस गाडी में आपको दो 2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जायेंगे, जहा पे की आपको एक में 150 PS की पावर और दूसरे में 193 PS की पावर देखने को मिल जाएगी।

2024 स्कोडा सुपर्ब
2024 स्कोडा सुपर्ब

Skoda Superb में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन भी देखने को मिल जायेगा, जो की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिल के इस कार में 218 PS की पावर पैदा करेगा। इस गाडी में आपको हर प्रकार के पॉवरट्रेन में 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जायेगा।

विशेषताएँविवरण
पॉवरट्रेन विकल्प1.5L टर्बो चार्ज चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन (48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ)
पॉवर150 PS (1.5L टर्बो चार्ज इंजन)
पॉवर (अन्य ऑप्शन्स)150 PS (2L टर्बो पेट्रोल इंजन), 193 PS (2L टर्बो पेट्रोल इंजन)
पॉवर (हाइब्रिड)218 PS (1.5L टर्बो चार्ज इंजन + इलेक्ट्रिक मोटर)
ट्रांसमिशन7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स

मॉडर्न फीचर्स

नई सुपर्ब में आपको मॉडर्न और मिनिमलिस्ट केबिन देखने को मिल जायेगा, जहा पे आपको अलग अलग रंगो के थीम और हाई क्वालिटी मटेरियल के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस कार में आपको 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा, जो की तीन नोब वाले मल्टी जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल के साथ आएगा। इसके अलावा इस कार में आपको 10 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस फ़ोन चार्ज और सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत

स्कोडा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को एक प्रीमियम कीमत पे लांच करती आरही है। अभी तक स्कोडा ने सुपर्ब 2024 को भारत में लांच नहीं किया है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार स्कोडा जल्द ही अपनी इस सेडान कार को भारत में लांच करेगी। ऐसा कहा जा रहा है, की इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखिए: मात्र ₹12,000 की EMI पर मिलेगी Tata Punch SUV

Leave a Comment