मात्र ₹9.98 लाख की शुरुवाती कीमत पर मिलेगी नई MG Astor SUV

2024 की MG एस्टर

2024 MG एस्टर एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की अपने साथ कई सारे फीचर्स और किफायती कीमत साथ लेके आती है। यह कार असल में MG मोटर इंडिया के तरफ से आने वाली लेटेस्ट कार है, इस कार को MG ने अभी हाल ही में भारत के अंदर लांच किया है। 2024 की नई MG एस्टर भारत के अंदर आपको पांच वैरिएंट में देखने को मिल जाती है: स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सव्य प्रो। यह कार भारत के अंदर हुंडई क्रेता, किआ सेल्टोस, मारुती ग्रैंड विटारा और वॉक्सवैगन तैगुन जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 की MG एस्टर
2024 की MG एस्टर

2024 MG एस्टर भारत के अंदर दो पेट्रोल इंजन विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एक 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है। जो की इस कार को 110 hp की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है। इस इंजन विकल्प में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर जो आपको दूसरा इंजन विकल्प दिया गया है, वो 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज इंजन का है।

यह इंजन इस कार में 140 hp की पावर और 220 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको इस कार में 6 सपेद का टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है : नार्मल, अर्बन और डायनामिक। यह सभी मोड़ इस कार में स्टीयरिंग के वेट और थ्रोटल रेपोंसे में बदलाव लाके इसको अलग अलग ड्राइविंग परिस्तिथि के लिए अनुकूल बनाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 की MG एस्टर
2024 की MG एस्टर

2024 MG एस्टर में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की काफी ज्यादा MG ZS के तरह दिखाई देता है। हलाकि इस कार में आपको कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल जाते है। इस कार के अंदर आपको फ्रंट में बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट और MG के लोगो के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की DRLs और फोग लैंप के साथ आते है। इस कार में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन, काले रंग की क्लाद्डिंग, रूफ रेल और 17 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको रियर में LED टेल लैंप, रूफ स्पोइलर, शार्क फिन एंटीना और क्रोम फिनिश का बम्पर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको छे रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है।

इंजन विकल्प1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन1.3 लीटर टर्बोचार्ज इंजन
पावर110 hp140 hp
पीक टार्क144 Nm220 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5 स्पीड मैन्युअल या CVT आटोमेटिक6 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक

किफायती कीमत

2024 की MG एस्टर के कॉम्पैक्ट SUV है, जो की कई सारे बढ़िया मॉडर्न फीचर्स, किफायती कीमत और पावरफुल इंजन के साथ आती है। इस कार में आपको स्लीक और और स्पोर्टी डिज़ाइन से लेके मॉडर्न टेक्नोलॉजी सब देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस कार के लिए MG ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)EMI(प्रति महीना)डाउनपेमेंट (20%)
Sprint₹9.98 लाख₹20,311₹1.99 लाख
Shine₹11.68 लाख₹23,694₹2.33 लाख
Select₹12.98 लाख₹26,302₹2.59 लाख
Sharp Pro₹14.41 लाख₹29,203₹2.88 लाख
Savvy Pro₹16.58 लाख₹33,606₹3.31 लाख

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 2 बिल्किल नई गाड़ियां, इतनी किफायती कीमत

Leave a Comment