MG मोटर भारत में लांच करेगा बिलकुल नई इलेक्ट्रिक गाडी

MG 4 EV

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट एक बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग मार्किट है। भारत के अंदर कई सारे लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ही बढ़ रहे है। हलाकि की आज भी कई सारी बढ़िया EVs भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा महंगी कीमत पे देखने को मिल जाती है, जिसको की आम तौर से ज्यादा तर भारतीय नहीं खरीद पा रहे है। भारत के अंदर अच्छी EVs या तो बहुत ही ज्यादा मेहेंगी है, या दूर है या भारतीय ग्राहक के लिए इमप्रॅक्टिकल है।

भारत के अंदर इस दिकत को सुलझाने के लिए, MG मोटर अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है। MG 4 EX एक प्रेमीयम इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी, जो की भारत के अंदर जल्द ही लांच होने वाली है। इस कार में आपको मॉडर्न स्टाइल, दमदार परफॉरमेंस और आकर्षक फीचर्स का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस कार को चीन इ अंदर MG मुलन नाम से लांच कर दिया गया है।

आकर्षक डिज़ाइन

MG 4 EV
MG 4 EV

MG 4 EV एक कॉम्पैक्ट और स्लीक हैचबैक कार है। इस कार में आपको 2974 mm की लम्बाई, 1505 mm की चौड़ाई और 1640 mm की हाइट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 2010 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 117 mm की ग्राउंड क्लेरेन्स भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक और स्पोर्टी डिज़ाइन दिया गया है। इस कार के अंदर आपको बड़ी ग्रिल, LED हेडलाइट, स्लोपिंग रूफ लाइन जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। यह कार भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिलेगी।

दमदार परफॉरमेंस

MG 4 EV
MG 4 EV

MG 4 EV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होने वाली है। इस कार में आपको 17.3 kwh के प्रिस्मैटिक सेल बैटरी देखने को मिल जाएगी। यह बैटरी इस कार को 42 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करके देगी। इस कार में आपको AC और DC फ़ास्ट चार्जर दोनों ही सपोर्ट देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 230 km की शानदार रेंज सिंगल चार्ज पे देखने को मिलने वाली है। इस कार में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा यह कार मत्र 12 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी।

MG 4 EVजानकारी
बैटरी17.3 kwh प्रिस्मैटिक सेल
पावर42 bhp
टॉर्क110 Nm
चार्जिंगAC और DC फास्ट चार्जर
रेंज230 km (सिंगल चार्ज पर)
टॉप स्पीड120 kmph
अक्सेलरेशन (0-100)12 सेकंड

क्या होगी कीमत

MG 4 EV भारत के अंदर जल्द ही MG मोटर दवारा लांच कर दी जाएगी। यह कार भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिलने वाली है। कुछ सूत्रों के अनुसार, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। यह एक किफायती प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी, जो की भारत के अंदर हुंडई Ioniq 5, टाटा नेक्सॉन EV और महिंद्रा की eKUV100 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिये: भारत में जल्द लांच होंगी 4 नई पावरफुल बाइक, जानिए पावर व कीमत

Leave a Comment