नई 2024 Tata Nexon का Dark एडिशन मॉडल हुआ इतनी आकर्षक कीमत पर लांच

2024 Tata नेक्सॉन डार्क

Tata मोटर एक जाने मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी डार्क एडिशन सीरीज को लांच किया है। इस सीरीज में टाटा ने अपनी नेक्सॉन, नेक्सॉन EV, हरियर और सफारी को डार्क एडिशन मॉडल में उतरा है। डार्क एडिशन नेक्सॉन में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया लुक्स और अच्छी रोड प्रजेंस देखें को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Tata Nexon Dark Edition
Tata Nexon Dark Edition

प्रोमिनेन्ट बदलाव जो की इस नई नेक्सॉन डार्क एडिशन में देखने को मिल जाता है, वो है इस कार में दिया गया ग्लॉस फिनिश मिडनाइट ब्लैक पेंट स्कीम। इस कार में आपको काले रंग के बम्पर और ग्रिल भी दी गई है। इस कार के अंदर रूफ रेल भी काले रंग की आती है। इस कार में आपको ब्लैक एडिशन के चलते ब्लैक एलाय व्हील, काला रंग का टाटा लोगो और फेंडर पे डार्क की बैजिंग देखने को मिल जाती है।

नई Tata डार्क एडिटों नेक्सॉन में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जो की इस कार के ड्राइविंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया बनाएंगे। इस कार में आपको 10.25 इंच की फ्लोटिंग टच स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है। इस कार में आपको हरमन का सुपीरियर एकॉस्टिक , एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

Tata Nexon Dark Edition
Tata Nexon Dark Edition

नेक्सॉन डार्क एडिशन भारत के अंदर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में आएगी। इस कार में आपको पेट्रोल में 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज रेवोट्रॉन इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।

इस Tata Nexon Dark Edition में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज रेवोटॉर्क डीजल इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 115 PS की पावर और 260 NM का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको दोनों ही इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

प्रकारनेक्सॉन डार्क एडिशन
इंजन1.2 लीटर पेट्रोल टर्बो चार्ज रेवोट्रॉन, 1.5 लीटर डीजल टर्बो चार्ज रेवोटॉर्क
पावर (PS)120 (पेट्रोल), 115 (डीजल)
पीक टार्क (Nm)170 (पेट्रोल), 260 (डीजल)
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड AMT

किफायती कीमत

नेक्सॉन डार्क एडिशन भारत के अंदर लांच हो चुकी है। इस कार की कीमत भारत के अंदर टाटा मोटर्स ने बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव राखी है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.45 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस कार में आपको स्टाइलिश और पावरफुल SUV के सारे गुण देखने को मिल जाते है। अगर आप भी आपके लिए एक नई स्टाइलिश SUV देख रहे है, तो यह कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

यह भी देखिए: नई Tata Harrier का नया Dark एडिशन हुआ लांच, जानिए कमाल की कीमत

Leave a Comment